logo-image

विमान से गिर गई एयर इंडिया की एयर होस्टेस, नानावती अस्पताल में भर्ती

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आज सुबह एक बुरी खबर सामने आई. एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस विमान से अचानक नीचे गिर गई.

Updated on: 15 Oct 2018, 10:48 AM

नई दिल्ली:

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से आज सुबह एक बुरी खबर सामने आई. एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस विमान से अचानक नीचे गिर गई. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जख्मी महिला को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारियों में जुटा था कि तभी चालक दल की 53 साल की महिला सदस्य अचानक विमान से नीचे गिर गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया का विमान एआई-864 मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी यह हादसा हुआ. एयर होस्जेस जब बॉडिंग के वक्त दरवाजा बंद कर रही थी तब वो विमान से अचानक नीचे गिर गई. नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है.

और पढ़ें : मालदीव में एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 136 यात्री