logo-image

अग्निपथ योजना: सरकार ने भर्ती के लिए बढ़ाई उम्र सीमा, 23 वर्ष के युवा कर सकेंगे आवेदन

केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना में गुरुवार को नया बदलाव किया है. सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया है.

Updated on: 16 Jun 2022, 11:58 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना में गुरुवार को नया बदलाव किया है. सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया है. अभी तक भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक की आयु तय की थी. हालांकि सरकार ने उम्र की यह सीमा केवल इस साल के लिए ही रखी है. दरअसल पिछले दो वर्ष से सेना में भर्ती नहीं हो रही थी. इसलिए सरकार ने सेना में भर्ती की तैयारी करने वाले  23 साल तक की आयु वाले उम्मीदवारों को अग्निपथ योजना के तहत एक मौका दिया है.