logo-image

एनकाउंटर के दौरान पिस्टल जाम होने पर मुंह से 'ठांय-ठांय' करने वाले दरोगा को मिलेगा वीरता पुरस्कार

पुलिस विभाग ने मुंह से 'ठांय-ठांय' की आवाज़ निकालने वाले सब इंस्पेक्टर को पुरस्कार देने का फैसला किया है.

Updated on: 17 Oct 2018, 11:56 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो पिछले दिनों काफी वायरल हुआ था. वीडियो में पिस्तौल खराब हो जाने पर बदमाशों को डराने के लिए 'ठांय-ठांय' बोलकर एनकाउंटर कर रही थी. वीडियो में पुलिस को मुंह से आवाज़ निकालते हुए साफ़ तौर पर देखा और सुना जा सकता है. इस वीडियो के तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की चुटकियां ली गई थी. अब इस मामले में एक ताज़ा अपडेट सामने आया है. 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस विभाग ने मुंह से 'ठांय-ठांय' की आवाज़ निकालने वाले सब इंस्पेक्टर को पुरस्कार देने का फैसला किया है. पुलिस विभाग ने चुटकियों को परे रखते हुए इस पूरे वाक्य को सकारात्मक तरीके से लिया है. यूपी पुलिस का मानना है कि दरोगा ने बहादुरी का काम किया, इसलिए उनका नाम डीजीपी को बहादुरी पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा.

14 अक्टूबर को एक वीडियो सामने आया था. जानकारी के मुताबिक, संभल के जंगल में कुछ बदमाश का पीछाकर पुलिस जंगलों तक पहुंची, लेकिन वहां उनकी पिस्टल जाम हो गई. बदमाशों को डरने के लिए दरोगा मारो, घेरो और मुंह से खुद गोली की आवाज़ निकने लगते है. कुछ खराबी के कारण पिस्टल जाम हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को डराने का ये तरीका ढूंढा.

और पढ़ें: #YouTubeDOWN: दुनियाभर में कुछ घंटों तक ठप रहने के बाद फिर चला YouTube

हालांकि , बाद में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया था