logo-image

ट्रेन 18 ट्रायल में ही हो गई 30 मिनट लेट, 6 घंटे 53 मिनट में दिल्ली से पहुंची प्रयागराज

दिल्ली से प्रयागराज के चली इस सेमी बुलेट ट्रेन ने 6 घंटे 53 मिनट का समय लिया.

Updated on: 29 Dec 2018, 04:38 PM

नई दिल्ली:

ट्रेन 18 अपने अंतिम ट्रायल में आधे घंटे की देरी से दिल्ली से प्रयागराज पहुंची. यह ट्रेन दिल्ली से 00.55 बजे प्रयागराज के लिए रवाना की गई थी, जहां यह अपने तय समय से आधे घंटे की देरी से सुबह 7.48 बजे पहुंची. ट्रायल के दौरान इस ट्रेन ने कानपुर से प्रयागराज के बीच की 200 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे में पूरी की. अब यह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है. वापसी में यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली के लिए दोपहर 2 बजे चली है और रात 8.25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

दिल्ली से प्रयागराज के चली इस सेमी बुलेट ट्रेन ने 6 घंटे 53 मिनट का समय लिया. जबकि इसे 6 घंटे 25 मिनट में दिल्ली से प्रयागराज पहुंचना था. दिल्ली से 00.55 बजे रवाना हुई ट्रेन 18 शनिवार सुबह 5.42 बजे कानपुर पहुंची. ट्रेन कानपुर में केवल 2 मिनट रुकी और फिर प्रयागराज के लिए रवाना हो हई.

दिल्ली से प्रयागराज तक ले जाने वाले ट्रेन 18 के ड्राइवर आनंद दीक्षित ने इस सफर का भरपूर मजा लिया. उन्होंने कहा कि इस ड्राइव में उन्हें काफी मजा आया. उन्होंने इसे दिल्ली-हावड़ा रूट की सबसे तेज ट्रेन बताया.