logo-image

राष्ट्रपति ने दी दशहरा की बधाई

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दशहरा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

Updated on: 10 Oct 2016, 09:30 PM

नई दिल्ली:

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दशहरा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘दशहरा के पावन अवसर पर मैं भारत और विदेश में रहने वाले अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि यह त्‍योहार हमें मर्यादा पुरुषोत्‍तम की धार्मिकता, उनके भाइयों भरत और लक्ष्‍मण की निष्‍ठा, सीता का सदाचार और हनुमान की वीरता के साथ-साथ विनम्रता का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करता है।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि आइए हम सब लोग नैतिकता और सत्‍यपरायणता के उस राह का अनुकरण करें, जो हमें सदियों से सही मार्ग दिखाते आ रहे हैं।