logo-image

तूतीकोरिन में फिर भड़की हिंसा, अब तक 11 लोगों की मौत, DMK ने किया सर्वदलीय विरोध का आह्वान

बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने तूतीकोरिन में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट के नए कॉपर स्मेलटर के निर्माण पर अंतरिम रोक लगा दी।

Updated on: 23 May 2018, 11:59 PM

तूतीकोरिन:

तमिलनाडु में मंगलवार को वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट को बंद करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में एक लड़की समेत 11 लोगों की की मौत हो गई।

पुलिस की गोलीबारी में हुई मौत के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तूतिकोरिन में स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।

बुधवार को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने तूतीकोरिन में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट के नए कॉपर स्मेलटर के निर्माण पर अंतरिम रोक लगा दी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजा राशि का ऐलान किया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 3 लाख और कम घायल लोगों को एक लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

LIVE UPDATES:

तूतीकोरिन के अन्नानगर में फिर भड़की हिंसा, एक की मौत, तीन घायल।

# तूतीकोरिन में दो पुलिस वाहन को आग के हवाले किया गया, पुलिस ने किया लाठीचार्ज।

बस जलाने की घटना के बाद अस्पताल के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया।

तूतीकोरिन में अस्पताल के सामने प्रदर्शनकारियों ने एक बस को आग के हवाले कर दिया।

# राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस फायरिंग की घटना पर तमिलनाडु के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में रिपोर्ट की मांग की है।

स्टरलाइट कॉपर कंपनी ने कहा, तूतीकोरिन फैक्ट्री पिछले कई महीनों से बंद है, संचालन के लिए प्रशासन की स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं।

तूतीकोरिन हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार ने कमेटी गठित की, रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन को नियुक्त किया गया।

# तूतीकोरिन में अस्पताल के बाहर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प, घायल लोगों का चल रहा है इलाज

स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 11 लोगों की मौत के विरोध में सीपीएम ने कोयंबटूर में प्रदर्शन किया।

वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट के नए कॉपर स्मेलटर के निर्माण पर मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने अंतरिम रोक लगा दी है।

# डीएमके ने 25 मई को 11 लोगों की मौत के खिलाफ सर्वदलीय प्रदर्शन करने का किया ऐलान

# केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्टरलाइट प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटना को लेकर तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट

# सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'पी चिदंबरम को स्टरलाइट प्रदर्शन की घटना पर जवाब देना चाहिए। वे कई सालों तक कंपनी के वेतनभोगी निदेशक रहे थे। सभी कागजात मौजूद हैं। उन्हें स्टरलाइट की तरफ से जवाब देना चाहिए।'

# विरोध प्रदर्शन को रोकने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तूतिकोरिन में स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।

# मक्कल नीधि मय्यम के नेता कमल हासन तूतीकोरिन के अस्पताल में घायल लोगों से मिलने पहुंचे

तूतीकोरिन के आस-पास के लोग करीब तीन महीनों से इस कंपनी को बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

कंपनी के कॉपर स्मेलटर के निर्माण से फैलने वाले धुएं के कारण पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि इस प्लांट की वजह से वायु प्रदूषण काफी ज्यादा फैल रहा है। स्थानीय लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं और भू-जल का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है।

और पढ़ें: कश्मीर: LoC पर युद्ध जैसी स्थिति, गांवों से 40,000 लोगों का पलायन