logo-image

जम्मू-कश्मीरः सीजफायर के डर से ग्रामीण छोड़ रहे हैं गांव

पाकिस्तान के तरफ से जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में जारी सीजफायर उल्लंघन के कारण ग्रामीणों ने पलायन शुरु कर दिया है।

Updated on: 21 May 2018, 06:54 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के तरफ से जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में जारी सीजफायर उल्लंघन के कारण ग्रामीणों ने पलायन शुरु कर दिया है। सीजफायर के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल है।

बाताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से दागे जा रहे गोले लोगों के घरों में गिर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि वह गोलीबारी के डर से पढ़ने भी नहीं जा रहे हैं इस कारण उनकी पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो रही है।

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 'पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। हमारे जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।'

सीजफायर के कारण आर एस पुरा में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान की तरफ से दागा जा रहा मोर्टार का गोला पुलिस स्टेशन पर गिरा, जिसमें पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

इसे भी पढ़ेंः पहले लगाई रहम की गुहार, अब अरनिया में गोले बरसा रहा पाकिस्तान, थाने पर गिरा मोर्टार

गौरतलब है कि रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से रहम की गुहार लगाते हुए पाकिस्तान ने फायरिंग रोके जाने की अपील की थी।

इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से की जाने वाली गोलीबारी में तेजी आई है। पाकिस्तान की तरफ की जाने वाली गोलीबारी में अब तक 38 लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें 18 सुरक्षा बलों के जवान हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें