logo-image

उपचुनाव में एनडीए की हार चिंता का विषय: रामविलास

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की हार को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि यह हार राजग के लिए नुकसान है।

Updated on: 17 Mar 2018, 10:55 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की हार को चिंता का विषय बताते हुए कहा कि यह हार राजग के लिए नुकसान है।

उन्होंने हालांकि लोजपा के राजग से बाहर जाने की खबरों से इंकार करते हुए कहा कि वे राजग में हैं और रहेंगे। पटना में शनिवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में मिली हार से राजग को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा नारा 'सबका साथ-सबका विकास' है, ऐसे में हमें सभी वर्गो को साथ लेकर चलना होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार उपचुनाव में 'सिम्पैथी वोट' के कारण ही हमारी हार हुई है। बिहार के अररिया में हार होगी ये पहले से ही पता था।

और पढ़ें: राहुल के बयान पर शाहनवाज का पलटवार, कहा- देश नहीं कांग्रेस चुनाव हार कर थक गई

उन्होंने राजग में रहने के एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'जिन्हें जाना है, वे जा रहे हैं। हमलोग राजग में हैं और आगे भी रहेंगे।'

गौरतलब है कि रामविलास पासवान के बेटे और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने भी शुक्रवार को उपचुनाव में राजग की हार को चिंता का विषय बताया था।

और पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कांग्रेस ही चला सकती है देश, बाकी फैला रहे हैं नफरत