logo-image

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर दीदी ने दिखाई 'ममता', पश्चिम बंगाल से पहुंचेंगे राज्यसभा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी का एक बार फिर राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है। इस बार सिंघवी राजस्थान की जगह पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए आवेदन करेंगे। 

Updated on: 09 Mar 2018, 10:20 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी का एक बार फिर राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है। इस बार सिंघवी राजस्थान की जगह पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए आवेदन करेंगे।  

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए 5वीं सीट सिंघवी के नाम पर लॉक कर दी।

बता दें कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी आगामी 3 अप्रैल को राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल में होने वाले राज्यसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में कुल 5 सीटें खाली हो रही हैं, जिसमें 4 सीटें टीएमसी की हैं लेकिन 5वीं सीट के लिए टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस किसी भी दल के पास नंबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी लोकसभा उप-चुनाव में प्रचार खत्म, बीजेपी ने कहा- असहाय महसूस कर रही है कांग्रेस

ऐसे में कांग्रेस और टीएमसी ने साथ आते हुए 5वीं सीट से अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि सिंघवी न सिर्फ सदन में एक अच्छे वक्ता हैं, बल्कि एक बेहतरीन वकील भी हैं। सिंघवी और कपिल सिब्बल जैसे नेता जहां कांग्रेस के अदालती व कानूनी मामलों को देखते रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे कई मामलों में बंगाल सरकार की तरफ से भी कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं। 

सिब्बल और सिंघवी ने उत्तरांखड की कांग्रेस सरकार, अरुणाचल की कांग्रेस सरकार से लेकर नैशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की ओर से दलीलें पेश की थीं। इसी कारण कांग्रेस ने पिछले साल यूपी से सिब्बल को राज्यसभा पहुंचाया था। वहीं कांग्रेस इस बार भी सिंघवी को छोड़ना नहीं चाह रही थी।

और पढ़ें- कार्ति चिदंबरम को राहत, दिल्ली HC ने लगाई ED से गिरफ्तारी पर रोक