logo-image

Mann Ki Baat: संत रविदास काे याद करते हुए पीएम मोदी बोले- मानव को जातियों में बांट दिया गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' करेंगे. नए साल में यह पहली बार उनके मन की बात का प्रसारण होगा.

Updated on: 27 Jan 2019, 01:16 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' करेंगे. नए साल में यह पहली बार उनके मन की बात का प्रसारण होगा. रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम का यह 52वां एपिसोड होगा. यह कार्यक्रम डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर सुबह 11 बजे प्रसारित होगा और साथ ही विभिन्न वेबसाइटों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम पर विभिन्न विषयों पर पीएम अपनी राय रखते हैं और लोगों की राय को भी इसमें शामिल किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में अनेक अनछुए पहलुओं को उठा चुके हैं.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज केरल दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए मदुरै पहुंचेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राज्य के लिए विभिन्न परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे. प्रधानमंत्री तमिलनाडु का भी दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री गोवा में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी करेंगे.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

मेरी आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

30 जनवरी को पूज्‍य बाबू की पुण्‍य तिथि है, हम जहां भी हाें, उनका स्‍मरण करें ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

मैं इसके लिए लोगों से इनपुट और आइडिया भेजने की अपील की थी, ढेरों सुझाव आए हैं, मैं टाउन हॉल प्रोग्राम में इसे रखूंगा, आप नमो एप्‍प पर इसे लाइव देख सकते हैं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

मैं 29 जनवरी को एग्‍जाम वारियर्स को लेकर बात करने वाला हूं, जिसमें छात्र, अभिभावक, शिक्षक भी शामिल होंगे ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

एग्‍जाम समय में मैं छात्रों, उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देना चाहता हूंः पीएम 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के अंशुल ने एग्‍जाम वारियर के बारे में बात करने के लिए लिखा है, अंशुल जी का आभार 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

आपसे यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रामीण भारत में स्‍वच्‍छता कवरेज 98 प्रतिशत से अधिक हो गया है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

मैं स्‍वच्‍छता के लिए चिरस्‍मरणीय पहल शुरू की थी, अब भारत खुले में शौच से मुक्‍त होने की दिशा में अग्रसर हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

क्‍या आपने टायलेट चमकाने के कान्‍टेस्‍ट के बारे में सुना है, 50 लाख कान्‍टेस्‍टेंट ने इसमें हिस्‍सा लिया है, लाेग अपने शौचालय को सुंदर बना रहे हैं, स्‍वच्‍छ सुंदर शौचालय की ढेर सारी फोटो सोशल मीडिया पर मिल जाएगी, मैं सभी सरपंचों काे इसमें भाग लेने की अपील करता हूं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

जब हम युवा भारत की बात कर रहे हैं तो ये खिलाड़ी उसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैंः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

इस बार खेलो इंडिया में हर राज्‍य के खिलाड़ियों ने प्रेरणा दी है, आकाश गोरखा ने मुक्‍केबाजी में सिल्‍वर मेडल जीता, उनके पिता पुणे में वॉचमैन का काम करते हैं, सोनाली हेलवी सतारा की रहने वाली हैं, बहुत कम उम्र में पिता को खो दिया था, सोनाली ने उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन किया, आसनसोल के अभिनव शॉ सबसे कम उम्र के स्‍वर्ण पदक विजेता हैं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

जनवरी में पुणे में खेल इंडिया यूथ में भारी संख्‍या में खिलाड़ी शामिल हुए ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

बच्‍चों के लिए आसमान और सितारे बहुत आकर्षक होते हैं, हमारे स्‍पेश प्रोग्राम से नए नए सितारों को स्‍थापित करने में मदद मिलती है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

दुनिया के कई देशों के साथ समन्‍वय में हमारे सेटेलाइट का बहुत योगदान रहा है ः पीएम मोदी

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

हाउसिंग फॉर ऑल योजना पर 40 लाख गरीबों को जियो टैग किया गया है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

हम जल्‍द ही चांद पर जाने वाले हैं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

एक ही अंतरिक्ष स्‍टेशन से 104 सेटेलाइट छोड़ने का इतिहास रचा ः पीएम 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

पिछले हफ्ते विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए सेटेलाइट कलामसेट लांच किया गया ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

कुछ दिन पहले मैं अहमदाबाद में था, जहां विक्रम साराभाई को याद करने वाली कायर्क्रम में शामिल हुआ ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

उनके संदेशों ने कई बड़े लोगों को प्रभावित किया ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

संत रविदास जी ने अपने संदेशों के माध्‍यम से श्रम और श्रमिक को परिभाषित करने का प्रयास किया , वे कहते थे मन चंगा तो कठौती में गंगा ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

जिस प्रकार केले के तने को छीला जाए तो पत्‍ते के नीचे पत्‍ता निकलता जाता है, इसी प्रकार मानव को जातियों में बांट दिया गया है, इससे इंसान इंसान नहीं रहा ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

भारत संतों की भूमि है, हमारे संतों ने सामाजिक संरचना को नया आयाम दिया है, ऐसे ही संत थे रविदास, वे बड़ा से बड़ा संदेश देते थे ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

उनकी पेंटिंग्‍स को यूरोप व अमेरिका में भी प्रदर्शित किया गया है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

मैं बताना चाहूंगा कि गुरुदेव टैगोर एक चित्रकार भी थे, उन्‍होंने मानव सभ्‍यता को भी कला के माध्‍यम से उकेरने का प्रयास किया ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

संग्रहालय में रवींद्र नाथ टैगोर, अमृता शेरगिल आदि की कलाओं का बखान किया गया है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

भारतीय कला और संस्‍कृति बहुत ही ऐतिहासिक तरीके से बताने का प्रयास किया गया है ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

सामान्‍य जन के बीच उनका कार्यक्रम काफी लोकप्रिय था ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

मुझे बताया गया कि रेडियो स्‍टेशन साप्‍ताहिक समाचार बुलेटिन भी प्रसारित करता था, जो कई भाषाओं में होते थे ः पीएम मोदी

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

अगर आप दिल्‍ली आएं तो इन स्‍थानों को जरूर देखने जाएं, मन की बात में नेताजी की चर्चा करते हैं तो उनसे जुड़े एक वाकया को साझा करता हूं, उनका रेडियो से गहरा नाता था, 1942 में उन्‍होंने आजाद हिंद रेडियो की स्‍थापना की थी, उनका रेडियो पर बात करने का अलग अंदाज था ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

अंडमान निकोबार द्वीपसमूह को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर किया गया, उन्‍हें कुशल वीर सैनिक के रूप में याद किया जाएगा, दिल्‍ली चलो, तुम मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा आदि नारों से उन्‍होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई, जब नेताजी का सारा परिवार पीएम हाउस आया था, हमने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

आजादी के वीरों को याद करने वाली गाथाएं इस संग्रहालय में मौजूद हैं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

भारत की धरती ने कई महापुरुषों को जन्‍म दिया है, भारत की आजादी के संघर्ष में उनलोगों ने बड़ा योगदान दिया है, लालकिले में बंद पड़े कमरों को सुभाषचंद्र बोस संग्रहालय में बदला गया है, 1857 के पहले स्‍वतंत्रता संग्राम की यादें भी इस संग्रहालय में हैं ः पीएम 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

मैं देश की जानी मानी हस्‍तियों से आग्रह करता हूं कि वे मताधिकार को लेकर युवाओं को जागरूक करें ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

हमें इस जिम्‍मेदारी का अहसास होना चाहिएः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

इस बार 21वीं सदी में पैदा हुए युवा पहली बार मतदान करेंगे, युवा पीढ़ी से आग्रह करता हूं कि वे खुद को मतदाता सूची में रजिस्‍टर करवाएं, देश में मताधिकार को प्राप्‍त करना महत्‍वपूर्ण उपलब्‍धि है, मतदान करना मेरा कर्तव्‍य है, यह भाव पनपना चाहिए ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

मैं चुनाव आयोग प्रक्रिया में भाग लेने वाले कर्मचारियों का आभारी हूं ः पीएम मोदी 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

मैं भारत के चुनाव आयोग के बारे में बात कर रहा हूं, भारत में जिस स्‍केल पर चुनाव का आयोजन होता है, उसे देखकर दुनिया चकित हो जाती है, देशवासियों को चुनाव आयोग पर गर्व होना चाहिए, जो नागरिक पंजीकृत मतदाता है, उसे मतदान करने का अवसर मिले, हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई में भी मतदान होता है और अंडमान निकोबार में भी, गुजरात के गिर के जंगल में एक पोलिंग बूथ पर केवल एक मतदाता है, उसकाे वोट देने का अवसर मिले, चुनाव आयोग की टीम उसके लिए वहां जाती है, यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है ः पीएम मोदी