logo-image

नितिन गडकरी बोले, भारत में 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी, अब बिना टेस्ट दिये नहीं मिलेगा लाइसेंस

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में करीब 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिये सरकार कदम उठा रही है।

Updated on: 01 Apr 2017, 06:47 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में करीब 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिये सरकार कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अब बिना टेस्ट दिये लाइसेंस नहीं मिल सकेगा।

नागपुर में गडकरी ने ‘स्मार्ट इंडिया हेकाथन-2017’ के फाइनल को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस नकली हैं। अब से देश में ई-गवर्नेंस के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का इलेक्ट्रिॉनिक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।’

और पढ़ें: अखिलेश पर बरसे मुलायम, कहा- जो पिता का न हुआ, किसी और का क्या होगा

उन्होंने कहा, 'आरटीओ के लिए भी तीन दिन के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना अनिवार्य किया जाएगा। ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'

गडकरी ने कहा, ‘ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर की जानकारी देश भर में उपलब्ध होगी इससे वह किसी दूसरी जगह फर्जी लाइसेंस नहीं बनवा पाएगा। साथ ही अब कोई भी व्यक्ति बिना टेस्ट दिए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं ले पाएगा।'

और पढ़ें: VIDEO: छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह बोले, जो गाय मारेगा उसे लटका देंगे

उन्होंने कहा, 'देश भर में 28 ड्राइविंग परीक्षण केंद्र खोल दिए गए हैं और जल्द ही 2 हजार केंद्र और खोले जाएंगे।'

उन्होंने कहा किएक्सीडेंट और सुरक्षा के लिये भी कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिये ट्रैफिक सिग्नलों पर कैमरे लगाए जाएंगे।

और पढ़ें: भारत की नो फर्स्ट यूज परमाणु नीति में बदलाव से डरा पाकिस्तान

रोड एक्सीडेंट के लिये उन्होंने कहा कि इंजीनियरों की लापरवाही के कारण खराब सड़कें बन रही हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।

और पढ़ें: चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस और AAP, केजरीवाल बोले ईवीएम के कीचड़ से तो कमल ही खिलेगा