logo-image

केरल में निपाह वायरस का कहर, अब तक 6 लोगों की मौत- केंद्र सरकार ने रवाना किया विशेषज्ञों का दल

केरल में निपाह वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। राज्य के कालीकट जिले में तेज बुखार से 9 लोगों के मारे जाने की खबर हैं।

Updated on: 21 May 2018, 07:07 PM

highlights

  • केरल में नीपा वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है
  • राज्य के कालीकट जिले में तेज बुखार से 9 लोगों के मारे जाने की खबर हैं
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नौ लोगों में दो लोगों के निपा वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है

नई दिल्ली:

केरल में निपाह वायरस तेजी से फैल रहा है। राज्य में इससे अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब कालीकट जिले में भी इससे प्रभावित लोगों का मामला सामने आया है।

जिले में तेज बुखार से 9 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नौ लोगों में दो के इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

हालांकि केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने इस वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।

निपाह वायरस की स्थितियों को देखने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने डॉक्टरों की एक उच्चस्तरीय टीम गठित करने का निर्देश दिया है।

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निर्देशक के अंदर एक टीम केरल पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय केरल स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में है।

जिलाधिकारी यू वी जोस के नेतृत्व में मामले की जांच और निगरानी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

जोस ने वायरस से हुई मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों के सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

राज्य में वायरस से हुई मौत के मामले सामने आने के बाद केंद्र ने विशेषज्ञों की टीम को राज्य भेजने का आदेश दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर केंद्रीय विशेषज्ञों की टीम राज्य का दौरा कर स्थिति का जायजा लेगी। 

नड्डा ने ट्वीट कर कहा था, 'केरल में निपाह वायरस से हुई मौतों को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव के साथ मैंने स्थिति की समीक्षा की है। मैंने एनसीडीसी डायरेक्टर को को जिले का दौरा करने का आदेश दिया है।'

और पढ़ें: केरल में 'रहस्यमय वायरस' से एक परिवार से तीन लोगों की मौत, रेड अलर्ट जारी