logo-image

Exclusive: कश्मीर मुद्दे पर बोले परवेज मुशर्रफ, कहा- पाकिस्तानी सेना कुछ भी कर सकती है

चुनाव के बाद पहली बार पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने न्यूज़ नेशन से खास बातचीत की। इस खास बातचीत में उनसे कई सवाल पूछे गए जिसका बड़ी बेबाकी से उन्होंने जवाब दिया।

Updated on: 06 Aug 2018, 11:39 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में चुनाव के बाद पहली बार पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने न्यूज़ नेशन से खास बातचीत की। इस खास बातचीत में उनसे कई सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

भारत-पाक संबंध पर परवेज मुशर्ऱफ ने कहा, 'पाकिस्तान के हर आदमी की रग-रग में कश्मीर बसता है। पाक सेना शांति चाहती है। मैनें शांति बनाने की कोशिश की थी। अटल बिहारी वाजपेयी से भी कश्मीर मुद्धे पर बातचीत की थी। आप लोग सब समझते हैं कि हमारी फौज सख्त है कुछ भी कर सकती है।'

मुशर्ऱफ ने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों को आप भारत नहीं आने देते हो। चाहे खिलाड़ी हो या सिंगर, किसी भी व्यक्ति को आप भारत नहीं आने देते हो।'

और पढ़ेंः पाकिस्तान लौटने के फैसले पर कर रहा हूं फिर से विचार: परवेज मुशर्रफ

वीजा पर बात करते हुए मुशर्ऱफ ने कहा, 'भारत ने मुझे वीजा देने से मना कर दिया।'

आपको बता दें परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान में चुनाव के बाद पहली बार भारत के साथ बातचीत करने आए थे। इससे पहले जून महीने में हमारे न्यूज नेशन से बातचीत हुए थी।

चुनाव से पहले भारत-अमेरिका के रिश्तों पर मुशर्रफ ने कहा था कि 'दुनिया बदली तो रिश्ते बदले। भारत और अमेरिका चीन की वजह से करीब आए। हमने वेस्ट को ज्वाइन किया आपने इस्ट को ज्वाइन किया'

और पढ़ेंः NN Exclusive: मेरे खिलाफ सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग- मुशर्रफ

कश्मीर पर बोलते् हुए उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल बातचीत ही होगा। उन्होंने कहा,'जरूरी है कि आपके मुल्क का एक राजनितक प्रतिनिधि और हमारे मुल्क का एक, एक पाकिस्तान के साइड से कश्मीरी और एक भारत के साइड से और साथी ही एक अमेरिकी प्रतिनिधियों की एक कमिटी बनाकर इस मामले का हल ढूंढना चाहिए। लेकिन यह तब तक नहीं होगा जब तक दोनों मुल्क के लीडर इसमें विश्वास न करें।'