logo-image

विवेकानंद के शिकागो भाषण की 125 वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी, पहले शौचालय फिर देवालय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी साल और स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण के 125 वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Updated on: 11 Sep 2017, 12:25 PM

नई दिल्ली:

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी साल और स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण के 125 वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। ये कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहा है जहां करीब 1000 छात्र उनके कार्यक्रम में सीधे शामिल हुए हैं।

Live Updates

# आज मैं दिन दयाल उपाध्याय, स्वामी विवेकानंद और आचार्य विनोवा भावे को नमन करता हूं:पीएम मोदी

# गौरव गान हमारे देश के आगे बढ़ने के लिए होना चाहिए ना कि पीछे जाने के लिए:पीएम मोदी

# दुनिया में आज आप कहां हो उससे आपका मूल्यांकन करती है:पीएम मोदी

# एक भारत श्रेष्ठ भारत के सोच के साथ हमें चलना चाहिए:पीएम मोदी

# भारत को आधुनिक बनाने का हमारा सपना होना चाहिए :पीएम मोदी

# ये ताकत राजनीतिक शक्ति से नहीं जनशक्ति से भारत को मिली है:पीएम मोदी

# मैं दुनिया में जहां जाता वहां अनुभव करता हूं हिन्दुस्तान के प्रति दुनिया का देखने का नजरिया बदल चुका है:पीएम मोदी

# छात्र राजनीति चिंतन का विषय हैपीएम मोदी

# मैं रोज डे को विरोधी नहीं हूं लेकिन हर काम में हमें कलात्मकता लाने की जरूरत हैपीएम मोदी

# हम अपने अलग-अलग राज्यों की संस्कृति पर कॉलेज में अलग-अलग कार्यक्रम करना चाहिएपीएम मोदी

# हम रोबोट तैयार नहीं कर रहे, हमें इंसान बनना चाहिए, कॉलेज संवेदनशीलता सीखने की सबसे अच्छी जगह हैपीएम मोदी

# अगर सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानी एक कदम चलें तो देश सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ़ेगापीएम मोदी

# 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर क्या गांधी के, विवेकानंद के सपने का भारत बनाने की कोशिश नहीं कर सकतेपीएम मोदी

# छात्र चुनाव में प्रत्याशी वादा करते हैं हम ये करेंगे वो करेंगे लेकिन ये किसी ने नहीं कहा हम अपने कैंपस साफ रखेंगेपीएम मोदी

# हमें उस दिन के लिए संकल्प लेना चाहिए मैं वो करूंगा जो उन्होंने देश के लिए सपना देखा थापीएम मोदी

# 2022 में स्वामी विवेकानंद जी जिस राम कृष्ण मिशन को शुरू हुआ था उसके 125 साल पूरे होंगेपीएम मोदी

# कौशल विकास में है स्वामी विवेकानंद का सिद्धांतपीएम मोदी

# अगर हम फॉलो द रूल पर चलें तो स्वामी विवेकानंद का सपना हमारा भारत विश्व गुरु बनेगा का सपना पूरा होगापीएम मोदी

# स्वामी विवेकानंद ने समाज की हर बुराई के खिलाफ आवाज उठाई: पीएम मोदी

# चुनौतियों से डरे नहीं बल्कि उनका सामना करना चाहिएपीएम मोदी

# आज के युग में सर्टिफिकेट से ज्यादा महत्व हुनर का हैपीएम मोदी

# विवेकानंद ने 125 साल पहले कहा था जब पूरी दुनिया संकट से घिरी होगी तो एशिया उन्हें रास्ता दिखाने का काम करेगीपीएम मोदी

# भारत सरकार आज युवाओं के लिए स्टार्टअप और स्टैंडप इंडिया लेकर आई है ताकि नौजवान नए चीजों की तरफ आगे बढ़ेंपीएम मोदी

# असफलता ही सफलता का रास्ता बनाती हैपीएम मोदी

# दनिया में कोई भी शख्स बिना असफलता के सफल नहीं हुआ हैपीएम मोदी

# स्वामी विवेकानंद इनोवेशन के पक्षधर थे, वो नए चीजों को बढ़ावा देने में विश्वास करते थेपीएम मोदी

# मेरे देश का नौजवान जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनना चाहिएपीएम मोदी

# दीन दयालों उपाध्याय के विचारों के जिसने पढ़ा होगा आज वही हमारे लिए जरूर हैपीएम मोदी

# हिन्दुस्तान में कृषि को आधुनिक बनाना चाहिए ये बाते विवेकानंद जी उस वक्त किया करते थेपीएम मोदी

# विवेकानंद और जमशेद जी टाटा के बीच जो पत्रचार हुआ था उसमें उन्होंने मेक इन इंडिया बनाने अपील की थीपीएम मोदी

# सफाई करें ना करें लेकिन हम गंदगी फैलाने का कोई हक नहीं हैपीएम मोदी

# इस देश के हर व्यक्ति ने इस देश के अंदर कुछ ना कुछ जोड़ा हैपीएम मोदी

# क्या खाना क्या खाना ये हमारी देश की परंपरा नहीं है, हम कैसे आगे बढ़ते हैं ये हमारी संस्कृति हैपीएम मोदी

# पीएम मोदी ने फिर दोहराया पहले शौचालय फिर देवालयपीएम मोदी

# हम डॉक्टरों की वजह से देश में स्वस्थ्य नहीं हैं हम इसलिए स्वस्थ्य हैं क्योंकि कोई सफाई वाला हमारे घर को साफ कर रहा हैपीएम मोदी

# हम सफाई करें ना करें लेकिन भारत मां सबको अपनाती हैपीएम मोदी

# वंदे मातरम बोलने का हक सिर्फ उन्हें है जो  भारत मां की सफाई में लगे रहते हैंपीएम मोदी

# मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि हमें वंदे मातरम कहने का हक है क्या: पीएम मोदी

# विवेकानंद की बातों पर आज अमल करने की जरूरत है: पीएम मोदी

# मेरा सौभाग्य रहा कि मैं भी उसी संस्कृति में पला बढ़ा हूं: पीएम मोदी

# स्वामी विवेकानंद ने विवेकानंद फाउंडेशन की स्थापना नहीं कि बल्कि राम कृष्ण मिशन की शुरुआत की: पीएम मोदी

# बात छोटी होती है लेकिन अक्लमंद को इशारा काफी होती है: पीएम मोदी

# विवेकानंद सिर्फ उपदेश देने वाले नहीं थे, वो सिद्धांतों पर काम करने वाले शख्स थे: पीएम मोदी

# स्वामी विवेकानंद ने कम उम्र में भारत के संस्कृति की छाप छोड़ी: पीएम मोदी

# स्वामी विवेकानंद की हर कही गई बात आज हमें ऊर्जा देती है: पीएम मोदी

# जीवन में स्वामी विवेकानंद जीवन में कभी गुरु खोजने नहीं निकले थे, वो सत्य की तलाश में थे: पीएम मोदी

# 30 साल के नौजवान स्वामी विवेकानंद ने कहा था भगवान पूजा पाठ करने से नहीं लोगों की सेवा करने से मिलेगा: पीएम मोदी

# जिस धरती पर स्वामी विवेकानंद ने 9/11 पर प्रेम और शांति का संदेश दिया था उसी 9/11 पर विनाश और विकृति की दास्ता लिखी गई: पीएम मोदी

# स्वामी विवेकानंद ने अपनी तपस्या से मां भारती को अपने अंदर आत्मसाथ किया था: पीएम मोदी

# स्वामी विवेकानंद ने पल दो पल में अपने विश्व को अपना बना लिया था: पीएम मोदी

इस छात्र नेता सम्मेलन में पीएम मोदी भाषण देंगे जिसे सभी टेक्निकल कॉलेज के छात्रों को लाइव सुनाया भी जाएगा। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में करीब 1000 हजार छात्र सीधे तौर पर शामिल होंगे।

गौरतलब है कि 125 साल पहले आज ही के दिन स्वामी विवेकानंद ने शिकागो के धर्म संसद में बेहद प्रभावशाली भाषण दिया था। वहीं अगले हफ्ते सरकार यंग इंडिया कार्यक्रम का आयोजन भी करेगी जिसका थीम स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर संकल्प से सिद्धि तक रखा गया है।

छात्रों को पीएम मोदी का लाइव भाषण सुनाने के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने सभी कॉलेज को बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।

पीएम मोदी के भाषण के लिए कॉलेज में सभी शिक्षकों और छात्रों को सुबह 10.30 बजे तक कॉलेज आने का निर्देश दिया है। पीएम मोदी सुबह 11 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।