logo-image

बजट सत्र : जेटली ने संसद में पेश किया आर्थिक सर्वे, वित्त वर्ष 2017-18 में 6.75% से 7.5% विकास दर का अनुमान

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मकसद सबका साथ, सबका विकास है।

Updated on: 01 Feb 2017, 12:27 AM

highlights

  • राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ संसद का बजट सत्र
  • स्वच्छ भारत अभियान आंदोलन बना: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
  • वित्त मंत्री अरुण जेटली पेश किया आर्थिक सर्वे
  • विकास दर 6.75% से 7.5% रहने का अनुमान

नई दिल्ली:

संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ मंगलवार को शुरू हुआ। राष्ट्रपति ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मकसद सबका साथ, सबका विकास है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। वित्त वर्ष 2017-18 में विकास दर 6.75 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। नोटबंदी का असर विकास दर पर दिखेगा। जेटली द्वारा सदन में 2016-17 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने के बाद लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए उम्मीद जताई की विपक्षी दल चर्चा में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है सभी राजनीतिक दल इस बार सदन को उत्तम चर्चा के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे।' उन्होंने 1 फरवरी को पेश हो रहे बजट पर कहा कि नई परंपरा की शुरुआत हो रही है।

लाइव अपडेट्स:-

# लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

अप्रैल तक नकदी संकट खत्म होने का आसार

नोटबंदी का विकास दर पर असर

प्रोपर्टी के दामों में आस सकती है गिरावट

आर्थिक सर्वे में फर्टिलाइजर, सिविल एविएशन, बैंकिंग सेक्टर्स के निजीकरण की जरूरत बताई गई

6.75% से 7.5% की दर से आर्थिक विकास का अनुमान

# वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया

# रोज़गार के सृजन में सरकार फेल रही है, ये मेरा मुख्य मुद्दा है: राहुल गांधी 

# आईयूएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया

# राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई अहमद की तबीयत बिगड़ी

जम्मू-कश्मीर प्रायोजित आंतकवाद का शिकार: राष्ट्रपति

दशकों से आतंक से जूझ रहा है देश: राष्ट्रपति

सेना के शौर्य पर हमें गर्व: राष्ट्रपति

सर्जिकल स्ट्राइक से आतंक को करारा जवाब

कोल ब्लॉक आवंटन में पारदर्शिता: राष्ट्रपति

भीम एप डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

कालेधन के खिलाफ पहली बार एसआईटी का गठन: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

वन रैंक, वन पेंशन लागू किया गया: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

कालेधन के मॉरिशस-सिंगापुर रूट बंद: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

सर्जिकल स्ट्राइक से आतंक को करारा जवाब: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

47 हजार करोड़ रुपये दिये गये: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

नॉर्थ-ईस्ट में पर्यटन को बढ़ावा दिया गया: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

# हल्दिया गैस पाइप लाइन योजना को हरी झंडी: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 

और पढ़ें: देश की प्रगति का लेखा-जोखा आर्थिक सर्वेक्षण आज पेश होगा, जानिये क्यों ज़रूरी है ये

# 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के उत्साहित करने वाले परिणाम मिले: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

नॉर्थ ईस्ट के राज्य अष्ट लक्ष्मी: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

रेल योजनाओं के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये की योजना: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

दिव्यांगों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण दिया: राष्ट्रपति

सरकार की योजना से दाल की कीमतें घटी: राष्ट्रपति

24 लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग: राष्ट्रपति

# स्टार्ट अप इंडिया से से गरीबों को रोजगार

अभिभाषण में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, रोजगार बढ़ाने के लिए 6000 करोड़ रुपये का बजट

पीएम फसल बीमा से किसानों को लाभ पहुंचा: राष्ट्रपति

मातृत्व अवकाश 12 हफ्ते से 26 हफ्ते किया : राष्ट्रपति

साक्षी मलिक और दीपा करमाकर भारत की नारी शक्ति: राष्ट्रपति

इंद्रधनुष योजना से 55 लाख बच्चों की मदद: राष्ट्रपति

खरीफ फसलों में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई: राष्ट्रपति

11 हजार गांवों में बिजली दी: राष्ट्रपति

खरीफ की पैदावार इस साल बढ़ी: राष्ट्रपति

कई सालों बाद अच्छा मानसून: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

सॉयल हेल्थ कार्ड किसानों की ताकत: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

हर बेघर को घर देना चाहते हैं: राष्ट्रपति

महिलाओं और बच्चों की सेहत का खास ख्याल: राष्ट्रपति

अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वस्छ भारत अभियान: राष्ट्रपति

स्वच्छ भारत अभियान आंदोलन बना: राष्ट्रपति

मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों का टिकाकरण: राष्ट्रपति

सब्सिडी छोड़ने का फायदा गरीबों को मिलेगा: राष्ट्रपति

सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है: राष्ट्रपति

स्वच्छ भारत मिशन आंदोलन बना: राष्ट्रपति

26 करोड़ से ज्यादा जनधन अकाउंट खुले: राष्ट्रपति

बैंकिंग सुविधाओं से गरीबों को जोड़ा गया: राष्ट्रपति

पोस्टल ऑफिस भी बैंक की तरह काम कर रहे हैं: राष्ट्रपति

# कालेधन के खिलाफ लड़ाई सराहनीय: राष्ट्रपति

# पहली बार आम बजट और रेल बजट साथ: राष्ट्रपति

# नोटबंदी के दौरान नागरिकों ने पूरा सहयोग किया: राष्ट्रपति

इस साल गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती और चंपारण सत्याग्रह के भी 100 साल पूरे हुए: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

50 स्किल सेंटर बनाए जाएंगे, सरकार ने सीनियर सिटीजन्स के लिए 8% ब्याज दर तय की: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

संसद का ऐ सत्र ऐतिहासिक है: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा, 'सबका साथ, सबका विकास है हमारा मंत्र'

# संसद में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण शुरू

# संसद भवन पहुंचे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा अध्यक्ष और पीएम मोदी मौजूद

# राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, दोनों सदनों के सांसद को करेंगे संबोधित

मुझे उम्मीद है सभी राजनीतिक दल इस बार सदन को उत्तम चर्चा के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे: पीएम मोदी

पहली बार रेल और आम बजट साथ: पीएम मोदी

बजट सत्र का इस्तेमाल जनहित में हो: पीएम मोदी

आज से नई परंपरा की शुरुआत हो रही है: पीएम मोदी

हम विपक्ष के सभी मांगों पर चर्चा के लिए तैयार हैं: संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस ने संसद में अपनी रणनीति तय करने के लिए 9:30 बजे बैठक बुलाई

सोमवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'अगर सरकार बजट में लोक-लुभावनी घोषणाएं करती है तो विपक्ष संसद में इसके खिलाफ विरोध जताएगा।' आजाद ने कहा, 'बजट से बीजेपी को चुनावी फायदा होगा और सरकार को चेतावनी दे दी है।'

वामदल के नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'बजट क्यों समय से पहले पेश करने का फैसला हुआ? नोटबंदी का जो असर होगा उसका बजट में सही आंकलन नहीं हो पाएगा। तीसरी तिमाही के आंकड़े सरकार के सामने नहीं हैं जिसके आधार पर बजट अब तक तैयार होता रहा है।' आपको बता दें की इससे पहले फरवरी के अंत में बजट पेश किया जाता था। लेकिन इस बार सरकार एक फरवरी को बजट पेश कर रही है।

और पढ़ें: देश की प्रगति का लेखा-जोखा आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा, जानिये क्यों ज़रूरी है ये

वहीं सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और शिवसेना नहीं पहुंची। तृणमूल कांग्रेस ने सत्र के पहले दो दिन संसद की कार्रवाई का बहिष्कार करने का ऐलान किया और कहा कि पार्टी नोटबंदी और उसके सांसदों पर सीबीआई कार्रवाई का मुद्दा उठाएगी।

और पढ़ें: बजट से पहले कांग्रेस ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, मनमोहन सिंह ने पूछा कहां है नौकरियां और निवेश

विपक्ष अपने मुद्दों को लेकर कड़े तेवर दिखा रहा है। जिससे साफ है कि बजट सत्र के दौरान संसद का कामकाज चलाना सरकार के लिए आसान नहीं होगा। इससे पहले शीतकालीन सत्र भी हंगामें की भेंट चढ़ गया था।

और पढ़ें: कैसा होगा रक्षा बजट? 10% आवंटन की आस में रक्षा क्षेत्र

बजट का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगा।