logo-image

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- दो मंत्रियों की फाइल को मंजूरी नहीं दे रहा है केंद्र

बता दें कि केजरीवाल सरकार को मंत्रिमंडल में दो नए मंत्री शामिल करने के फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने का अभी तक इंतजार है।

Updated on: 16 May 2017, 03:27 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीटर के जरिये केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'दो मंत्रियों की फाइल पर केंद्र 10 दिनों से बैठा है। दिल्ली सरकार में कई काम रुके हैं। आपकी हमसे दुश्मनी है, दिल्ली की जनता से तो बदला मत लो।'

बता दें कि केजरीवाल सरकार को मंत्रिमंडल में दो नए मंत्री शामिल करने के फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने का अभी तक इंतजार है। केजरीवाल ने 6 मई को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए राजेन्द्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत को मंत्री बनाने की सिफारिश उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेज दी थी।

अभी तक उपराज्यपाल ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। केन्द्र शासित राज्य होने के कारण दिल्ली सरकार में नियुक्ति संबंधी सभी फैसले पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी लेने की कानूनी अनिवार्यता को देखते हुए दोनों मंत्रियों को अभी तक शपथ ग्रहण नहीं हो सका है।करवाया गया है। का इंतजार है।

इसे भी पढ़ेंः जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद मामले की जांच दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी