logo-image

जब महज 18 रन पर ढेर हो गई इंग्लैंड की टीम, सिर्फ 12 मिनट में विपक्षी टीम ने जीत लिया मैच

हाल ही में एकदिवसीय मैचों में उच्चतम स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड ने 152 साल के क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आज तक कभी नहीं बना।

Updated on: 25 Jul 2018, 01:59 PM

नई दिल्ली:

किसी ने सही कहा है कि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। हाल ही में एकदिवसीय मैचों में उच्चतम स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड ने 152 साल के क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आज तक कभी नहीं बना।

इंग्लैंड के शेफर्ड नीम केंट क्रिकेट लीग में खेले गए एक मैच के दौरान एक टीम क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर सिमट गई। जिसे दूसरी टीम ने महज 12 मिनटों में ही हासिल कर लिया।

यह मैच इंग्लैंड की प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम- बेकनहेम क्रिकेट क्लब और बेक्सले क्रिकेट क्लब के बीच हुआ।

जहां पहले बल्‍लेबाजी करते हुए बेकनहम क्रिकेट क्लब की टीम महज 18 रन के स्‍कोर पर ऑलआउट हो गई।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेक्सले क्रिकेट क्लब की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 12 मिनट में ही जीत लिया। बेक्सले ने इस लक्ष्‍य को महज 3.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

और पढ़ें: इंग्लैंड में बढ़ी गर्मी, तीन दिनों का ही अभ्यास मैच खेलेगी टीम इंडिया

इस मैच में बेकनहम की टीम क्रीज पर महज 49 मिनट ही टिक पाई। टीम के पांच खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए।

यह बेकनहम क्रिकेट क्लब के 152 साल के इतिहास में टीम की ओर से बनाया गया अब तक का सबसे छोटा स्‍कोर है।

हालांकि इस टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जो काउंटी से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय कर चुके थे।

गौरतलब है कि बेकनहम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया था।

टीम के लिए लेक्सेंडर सेन ने 4, विलियम मैकविकर ने 4, कैलम लेनोक्स ने 4, जोहान मैल्कम ने 1, असद अली ने 1 और जुनैद नादिर ने 1 रन बनाए। इनके बलावा बाकी के पांच खिलाड़ी शून्‍य पर आउट हुए।

बेकनहम के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप पांच रन की रही जो कि पहले विकेट के लिए सलामी बल्‍लेबाजों के बीच बनी।

बेक्‍सले के लिए गेंदबाजी में जेसन बेन और कैलम मैकिलोड ने चार और छह विकेट निकाले।

और पढ़ें: Ind Vs Eng : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 5 गेंदबाजों पर होगी नजर