logo-image

Rajasthan updates: राजस्‍थान में अशोक गहलोत हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री, कल होगी घोषणा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा करेंगे.

Updated on: 13 Dec 2018, 09:21 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा करेंगे. राहुल ने कहा, "हम पार्टी के लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों से राय ले रहे हैं.' उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस पार्टी और अन्य लोग जो महसूस कर रहे हैं, उसे लेकर व्यापक रूप से जवाब मिल रहा है. निश्चित रूप से आपको जल्द ही मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा.' राहुल राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नई दिल्ली में मिले जिसके बाद सीएम पद के दोनों ही दावेदार जयपुर रवाना हो गए

मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व दिग्गज सांसद कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं जबकि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. 

बुधवार को राहुल ने एक ऑडियो संदेश के माध्यम से पार्टी को तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने पर बधाई दी और उनसे मुख्यमंत्री के चयन को लेकर राय देने का आग्रह किया.

उन्हें कहते हुए सुना गया, "मैं आपसे एक महत्वपूर्ण सवाल पूछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? कृपया सिर्फ एक नाम का जिक्र करें. मैं एकमात्र शख्स हूं जो जानेगा कि आप किसका नाम ले रहे हैं. पार्टी में कोई भी नहीं जान पाएगा. कृपया बीप के बाद बोलें."

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत ने पार्टी वर्कर से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा- राहुल जी सभी नेताओं से बातचीत और सलाह ले रहे है. उन्होंने बहुत मेहनत की है इसलिए जो भी फैसला लिया जाएगा वो अच्छा होगा.



calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत को दिल्ली एयरपोर्ट से वापस बुलाया गया. वह राजस्थान के लिए रवाना हो रहे थे.

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

वहीं समर्थकों द्वारा हंगामे किए जाने को लेकर गहलोत ने कहा, 'मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वह शांति बनाकर रखें, आप लोगों ने चुनाव के दौरान काफी संघर्ष किया है, जो भी फ़ैसला लिया जाएगा हमलोग उसे मानेंगे. राहुल जी सभी नेताओं से बात कर रहे हैं.'



calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान के राजनीतिक हालात को लेकर कहा, 'मुख्यमंत्री को लेकर जल्द ही फ़ैसला लिया जाएगा, चिंता की कोई बात नहीं. तीन राज्यों के सीएम तय करने हैं इसलिए समय लग रहा है. यह बेहद सामान्य प्रक्रिया है पार्टी अध्यक्ष अंतिम फ़ैसला सुनाएंगे.'


calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट ने अपने समर्थकों से शांति कायम रखने की अपील करते हुए कहा है कि 'मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि शांति और मर्यादा का ख़्याल रखें. मुझे अपने नेतृत्व पर भरोसा है इसलिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी का जो भी फ़ैसला होगा वही सर्वमान्य होगा. यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हमलोग पार्टी की मर्यादा को कायम रखें क्योंकि हमलोग पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं.'



calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट के समर्थकों ने करौली रोड जाम कर दिया है.



calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

अशोक गहलोत शाम 6.30 बजे जेट एयरवेज की फ्लाइट से आएंगे जयपुर. मुख्यमंत्री बनना लगभग तय.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

जयपुर : राज्यपाल कल्याण सिंह से बुधवार शाम को यहां राजभवन में अविनाश पांडेय के नेतृत्व में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के एक उच्चस्तरीय शिष्‍टमंडल ने मुलाकात की. दल ने राज्यपाल श्री सिंह को राजस्थान प्रदेश में सरकार बनाने के दावे का पत्र प्रस्तुत किया. राज्यपाल को उन्‍होंने बताया कि विधायक दल के नेता के नाम पर चर्चा चल रही है, जिसके संबध में जल्द ही अवगत करवा दिया जायेगा.


calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

राजस्‍थान के महाधिवक्‍ता नरपतमल लोढ़ा ने राजभवन जाकर अपना इस्‍तीफा सौंपा

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

राजभवन जाने का समय एक घंटे आगे बढ़ाया गया
राजभवन पहुंचकर दावा पेश करने का समय एक घंटा आगे बढ़ाया गया. अब 8 बजे तक पहुंचने का राज्यपाल से मांगा गया है समय. PCC के बाहर सुरक्षाकर्मी बढ़ाए. Rapid Action Force को भी किया गया है तैनात. कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई समाप्त. अब अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी सहित वरिष्ठ नेता राज्य प्रभारी अविनाश पांडेय, चारों सह प्रभारियों के साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक के साथ कर रहे हैं चर्चा. राजभवन जाने के लिए पुलिस एस्कोर्ट की गाड़ियां भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर खड़ी कर रही है नेताओं का इंतज़ार.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें जारी, पायलट हैं नाराज, पार्टी ने उन्‍हें डिप्‍टी सीएम का पद किया है ऑफर, पायलट मानने को तैयार नहीं 

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

दिल्ली: सोनिया गांधी राहुल गांधी के आवास पर मिलने पहुंची. 



calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी राजस्‍थान में डिप्‍टी सीएम का फॉर्मूला अपना सकते हैं

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

एयरपोर्ट के बाहर अशोक गहलोत और प्रदेशाध्‍यक्ष सचिन पायलट के समर्थकों ने की नारेबाजी 

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी के आवास पर चल रही बैठक, डिप्‍टी सीएम पर भी विचार कर रही पार्टी 


दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर बैठक शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्‍यमंत्रियों के नाम पर मंथन होगा. बैठक में राहुल गांधी के अलावा राज्‍यों में भेजे गए पर्यवेक्षक भी उपस्‍थित हैं. इस बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है. पार्टी डिप्‍टी सीएम के फॉर्मूले पर भी विचार कर रही है. 

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

शाम 4:00 बजे कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकता है बड़ा ऐलान, तीन राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों का हो सकता है ऐलान 

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

शाम 4:00 बजे कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकता है बड़ा ऐलान 


शाम 4:00 बजे कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हो सकता है बड़ा ऐलान


 

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता एके एंटनी राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे 

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में AK Antony राहुल गांधी के आवास पर पहुंचने वाले हैं. 


थोड़ी देर में AK Antony राहुल गांधी के आवास पर पहुंचने वाले हैं.


 

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

जयपुर में अशोक गहलोत के आवास पर जश्न का माहौल