logo-image

चुनाव आयोग का ईवीएम में गड़बड़ी से किया इनकार, मायावती ने लगाया था आरोप

चुनाव आयोग ने बीएसपी सुप्रीमो मायावता के आरोप का जवाब दिया है। आयोग ने कहा है कि वोटिंग मशीन में किसी भी तरह का छेड़-छाड़ नहीं की गई है।

Updated on: 11 Mar 2017, 07:57 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने बीएसपी सुप्रीमो मायावता के आरोप का जवाब दिया है। आयोग ने कहा है कि वोटिंग मशीन में किसी भी तरह का छेड़-छाड़ नहीं की गई है।

बीएसपी सुप्रीमो ने मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम आने के बाद आरोप लगाया, 'वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की गई है।'

उन्होंने चुनाव रद्द करने की भी मांग की और कहा था कि बैलेट के जरिये चुनाव कराए जाएं।

उन्होंने कहा, 'मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी बीजेपी को ज्यादातर वोट मिले। इससे लगता है कि वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की गई।'

ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी की हार के बाद अखिलेश ने कहा, कांग्रेस से आगे भी गठबंधन जारी रहेगा

चुनाव आयोग ने ईवीएम में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। आयोग ने कहा है कि उनके आरोपों में तथ्य नहीं है। साथ ही जो भी आरोप लगाए गए हैं वो कानूनी तौर पर खरे नहीं उतरते।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा परिणाम: जीत पर बोले अमित शाह,आजादी के बाद मोदी बने सबसे बड़े नेता

उत्तर प्रदेश में चुनाव में बीएसपी तीसरे नंबर पर आ गई है। राज्य में बीजेपी सत्ता में आ गई है और समाजवादी पार्टी दीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव परिणाम 2017:यूपी में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दी पीएम मोदी को बधाई

यूपी चुनाव 2017: हार के बाद, अखिलेश यादव ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे