logo-image

केरल: DGP थामस का निलंबन 6 महीने और बढ़ा, जानें क्यों

जैकब थॉमस को चक्रवात ओखी मामले में पिनाराई विजयन सरकार की आलोचना करने को लेकर निलंबित किया गया था.

Updated on: 21 Dec 2018, 02:09 PM

नई दिल्ली:

केरल के पुलिस महानिदेशक जैकब थॉमस का निलंबन छह महीने और बढ़ा दिया गया है. इस आशय का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया. जैकब थॉमस को चक्रवात ओखी मामले में पिनाराई विजयन सरकार की आलोचना करने को लेकर निलंबित किया गया था. जैकब थॉमस का साल भर की अवधि का निलंबन गुरुवार को खत्म हुआ, जिसके बाद मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की सरकार ने इसे छह महीने के लिए और बढ़ा दिया.

विजयन के मई 2016 में पद संभालने के दिन थॉमस को राज्य सर्तकता प्रमुख नियुक्त किया गया था. साल 2017 में उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया. इसके बाद उन्हें एक सरकारी प्रबंधन संस्थान का प्रमुख बना दिया गया.

इसे भी पढ़ें : यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम के सहयोगी शरदचंद्र की सजा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इसके बाद थॉमस को राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति के बिगड़ने व विजयन सरकार द्वारा चक्रवात ओखी को संभालने के तरीके पर बयान देने को लेकर ऑल इंडिया सर्विस रूल्स के उल्लंघन के मामले में दिसंबर 2017 में निलंबित कर दिया गया.