logo-image

पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, राहुल गांधी ने कहा शुक्रिया

गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हों लेकिन राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पीएम ने उन्हें बधाई दी और राहुल ने भी शुक्रिया कहा।

Updated on: 12 Dec 2017, 08:46 AM

नई दिल्ली:

गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं और पूरे चुनाव में एक दूसरे के प्रति राजनीतिक विरोध को लेकर तंज भी कस रहे हों। लेकिन राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर पीएम ने उन्हें बधाई दी और राहुल ने भी शुक्रिया कहा।

गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर बीजेपी को हराने के लिये पाकिस्तान के साथ षड्यंत्र करने का आरोप लगया। कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए इस मसले पर पीएम की आलोचना की और कहा कि उनके आरोप निराधार हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा पीएम पाकिस्तान और चीन की बातें तो करते हैं। लेकिन वो अपने गुजरात की बात करना भूल जाते हैं।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: चुनाव प्रचार का अंतिम दिन आज, 14 दिसम्बर को होगी वोटिंग

चुनावी माहौल के इन आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए और पीएम मोदी ने राहुल गांधी को ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष बनने की बधाई दी।

राहुल गांधी ने भी सारी राजनीतिक मतभेद भृला कर पीम मोदी को शुक्रिया कहा।

और पढ़ें: BJP का पलटवार-कांग्रेस बताए, क्यों हुई अय्यर के घर पर 'गुप्त बैठक'