logo-image

मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बेरोजगारी के कारण युवाओं में पैदा हुआ असंतोष

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा.

Updated on: 17 Feb 2019, 09:39 PM

नई दिल्ली:

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा. केंद्र को घेरते हुए मनमोहा सिंह ने कहा कि ग्रामीण ऋणग्रस्तता और शहरी अव्यवस्था के कारण अकांक्षी युवाओं में असंतोष पैदा हो रहा है. एक सम्मलेन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'कृषि क्षेत्र का बढ़ता संकट, रोजगार के कम होते अवसर, पर्यावरण में आती गिरावट और इससे भी ऊपर विभाजनकारी ताकतों के कार्यरत रहने सेदेश के सामने चुनौतियां खड़ी हो रही हैं.'

नोटबंदी पर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र में रोजगार के अवसर को पैदा करने की कोशिशें नाकाम हो गई है क्यूंकि औद्योगिक विकास तेज़ी से आगे नहीं बढ़ रहा है. सरकार पर करारा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि छोटे असंगठित क्षेत्र नोटबंदी और जीएसटी ठीक से लागू नहीं होने के कारण सब्से ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हम तेज़ी से बदलती दुनिया में है. एक तरफ हम तेजी से दुनिया की अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ रहे हैं और विश्व बाजारों में पहुंच रहे हैं और दूसरी तरफ घरेलू स्तर पर हमारे सामने व्यापक आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां खड़ी हैं.'

और पढ़ें: ईरान के बाद अफगानिस्तान ने पाक के खिलाफ खोला मोर्चा, तालिबान के साथ बातचीत पर UN में की शिकायत 

पूर्व प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा, 'वह ऐसे समय महत्वपर्णू समय में कारोबारी दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं जब 2030 तक भारत के दुनिया के शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है.' किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सरकार पर हमला बोला. उन्होने कहा,  किसानों द्वारा आत्महत्या किया जाना और बारबार होने वाले किसानों के आंदोलन से हमारी अर्थव्यवस्था में व्याप्त ढांचागत असंतुलन के बारे में पता चलता है. इस समस्या के निराकरण के लिये गंभीरता के साथ विश्लेषण करने और राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरुरत है.'