logo-image

अमित शाह की संपत्ति बढ़ोतरी पर बीजेपी की सफाई, बताया- कैसे 300% का हुआ इजाफा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर पार्टी ने सफाई दी है।

Updated on: 01 Aug 2017, 07:49 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह की संपत्ति में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर पार्टी ने सफाई दी है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक बयान में कहा, 'साल 2012 के हलफनामें में स्पष्ट है कि अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल बेन की चल संपत्ति कुल 10.99 करोड़ की थी। उनकी मां के निधन के बाद उनकी पैतृक संपत्ति जो कि 18.85 करोड़ थी। अमित शाह को कोर्ट प्रोबेट के माध्यम से 28.02.2013 को मिली। इससे 2013 में ही उनकी संपत्ति 29.84 करोड़ हो गई थी जो अब 2017 में 34.31 करोड़ है। इसमें अधिकांश वृद्धि संपत्ति की मूल्यवृद्धि के कारण हुई है।'

गोयल ने कहा, 'यह दुखद है कि हमलफनामें में दिये गये विवरण का का अध्यन नहीं किया गया या फिर ऐसा करने की आवश्यकता नहीं समझी गई।'

पीटीआई की खबर के मुताबिक, निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने जो जानकारी दी और 2017 में राज्यसभा चुनाव के लिए जो जानकारी दी, उसके मुताबिक उनकी संपत्ति में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

और पढ़ें: पनामा पेपर मामले में रमन सिंह के बेटे का नाम घसीटे जाने पर शाह ने कहा, कोई भी बीजेपी नेता नहीं है शामिल