logo-image

SSC पेपर लीक मामले में लाखों छात्रों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने किया ये ऐलान

सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व न्यायाधीश जीएस सिंघवी की अध्यक्षता में एक उच्च शक्ति समिति भी नियुक्त की है

Updated on: 09 May 2019, 12:40 PM

नई दिल्ली:

2017 में SCC की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों को SSC पेपर लीक मामले में छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट कर्मचारी चयन समिति (SSC) को केन्द्र सरकार की नौकरियों में भर्ती के लिए परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व न्यायाधीश जीएस सिंघवी की अध्यक्षता में एक उच्च शक्ति समिति भी नियुक्त की है, जो सरकारी नौकरियों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के उपायों का सुझाव देती है और शैक्षिक संस्थानों में पूरे प्रमाण के साथ प्रवेश देता है.

SC ने कहा कि सात सदस्यीय समिति में पूर्व इंफोसिस प्रमुख नंदन नीलेकणी, वैज्ञानिक विजय भाटकर भी शामिल होंगे, जिन्होंने भारत का पहला सुपर कंप्यूटर विकसित किया था.

HIGHLIGHTS

2017 के SSC की परीक्षा देने वाले छात्रों को राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दिए परिणाम घोषित करने के आदेश

लाखों छात्रों को मिलेगा लाभ