logo-image

तेजस्वी यादव ने कहा, अश्विनी चौबे के बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट महज दिखावा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और अश्विनी चौबे के बेटे अरजीत चौबे के खिलाफ करारा हमला बोला है।

Updated on: 26 Mar 2018, 07:44 AM

highlights

  • तेजस्वी ने कहा अरजीत चौबे के खिलाफ वारंट महज दिखाव
  • भागलपुर दंगा मामले में पुलिस ने जारी किया है गिरफ्तारी वारंट

 

नई दिल्ली:

भागलपुर में हिंदू नववर्ष जुलूस के दौरान उपद्रव को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार और अश्विनी चौबे के बेटे अरजीत चौबे के खिलाफ करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अरजीत चौबे के खिलाफ जो गिरफ्तारी वारंट निकाला है वह बस दिखावा है।

अपने ट्विटर हैंडल के जरिए तेजस्वी ने कहा, 'बिहार के ढोंगी व पाखण्डी मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दंगाई सुपुत्र पर दिखावटी 'अरेस्ट वारंट' निकाल रखा है लेकिन वह पटना में सीएम आवास के बगल में ही बीजेपी विधायकों की मौजूदगी में तलवार थामे फेसबुक लाइव कर रहा था।'

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के दंगा आरोपित बेटे ने नीतीश कुमार की क़ानून व्यवस्था को एकदम नंगा कर दिया है। एक तरफ नीतीश सरकार उसके खिलाफ वारंट निकलवा रही है दूसरी तरफ वह पटना में खुलेआम तलवार हाथों में लिए घूम रहा है और नीतीश के कानून के राज को जोरदार लात मार रहा है।'

बता दें कि 17 मार्च को बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर में हिंदू नववर्ष जुलूस के दौरान उपद्रव मामले में पुलिस ने बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर दंगे में बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर बिफरे अश्विनी चौबे, कहा- क्यों करेगा सरेंडर

अपने बेटे का बचाव करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा था कि उसने कोई गंदा काम नहीं किया है, इसलिए वो सरेंडर क्यों करेगा?

केंद्रीय मंत्री ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरे बेटे ने कोई गंदा काम नहीं किया। एफआईआर तो झूठ का पुलिंदा है उस पर क्यों सरेडर करेगा? अर्जित कहीं छुपा हुआ नहीं है। वो आज अपने गांव भी गया और भगवान राम की आरती भी उतारी।'

पुलिस ने आशंका जताई कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने 'भड़काऊ' नारे लगाए जिसकी वजह से हिंसा भड़की। इस जुलूस के बाद भागलपुर के नाथनगर इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया था। वहां अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें