logo-image

जारी रहेगी सेना की आतंकियों को ख़त्म करने की मुहिम: बिपिन रावत

गौरतलब है कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने रिपोर्ट जारी कर जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कथित तौर पर मानवाधिकार उल्लंघन की बात कही है।

Updated on: 29 Jun 2018, 01:36 PM

नई दिल्ली:

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर से दोहराया कि आतंकियों को ख़त्म करने के लिए उनकी मुहिम जारी रहेगी।

शुक्रवार को सेना प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सेना चरणबद्ध तरीके से अपना ऑपरेशन जारी रखेगी। हम किसी भी ऑपरेशन को चलाते हुए नागरिकों की सहजता का बराबर ख़्याल रखते हैं। सेना और सुरक्षाकर्मियों को बदनाम करने कि लिए कुछ 'प्रेरित' रिपोर्ट जारी होती है जिसमें हम पर मानवाधिकरों के उल्लंघन का आरोप लगाया जाता है।'

गौरतलब है कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने रिपोर्ट जारी कर जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कथित तौर पर मानवाधिकार उल्लंघन की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र ने इन मानवाधिकार उल्लंघनों की अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग की है।

ऐसा पहली बार हुआ कि मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कश्मीर पर कोई रिपोर्ट आई है। 49 पन्नों के इस रिपोर्ट में सीमा के दोनों ओर की स्थिति को लेकर सवाल उठाया है।

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने ऑपरेशन का ज़िक्र करते हुए कहा, 'हमारे ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य उन आतंकियों को ख़त्म करना है जो कश्मीर घाटी में हिंसा और अशांती फैला रहे हैं। हम यह कभी नहीं चाहते कि वैसे नागरिक जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं है उन्हें किसी तरह की असुविधा हो।'

वहीं बीएसएफ़ के डायरेक्टर जनरल (डीजी) के के शर्मा ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा जबावी कार्रवाई को लेकर कहा, 'पाकिस्तान में हमारे कुछ ऐसे शत्रु हैं जो हमेशा व्यावधान उतपन्न करते रहते हैं। वो हमेशा आतंकियों के घुसपैठ की फिराक़ लगे रहते हैं ताकि वो धड़ल्ले से सीजफ़ायर नियम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गोली बारी कर सके लेकिन भारत की तरफ से हमेशा उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलता रहता है।'

और पढ़ें- सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर पर UN की रिपोर्ट को बताया 'प्रेरित'