logo-image

मेनका ने प्रभु के सामने उठाया एयर इंडिया यौन उत्पीड़न मामला

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने एयर इंडिया की एक कर्मचारी के कथित यौन उत्पीड़न का मामला नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष उठाया है।

Updated on: 04 Jun 2018, 09:33 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने एयर इंडिया की एक कर्मचारी के कथित यौन उत्पीड़न का मामला नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष उठाया है।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार, मेनका गांधी ने आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के प्रमुख से भी बातचीत की और उन्हें जून में ही जांच पूरी करने का निर्देश दिया।

इससे पहले शिकायतकर्ता ने कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध व निवारण) अधिनियम 2013 के तहत अपनी शिकायत के संबंध में मेनका गांधी से मुलाकात की।

इससे पहले शिकायतकर्ता महिला ने ट्वीट कर कहा था कि समिति उसकी शिकायत पर एयरलाइन के वरिष्ठ कार्यकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

एयर इंडिया की कर्मचारी द्वारा बीते सप्ताह प्रभु को पत्र लिखने व वरिष्ठ कार्यकारी पर कथित तौर यौन उत्पीड़न की बात कहने के बाद मामला सामने आया था।

प्रभु ने महिला कर्मचारी की शिकायत का संज्ञान लिया और एयर इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधन को मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ेंं: NEET 2018 में बिहार की बेटी कल्पना ने लहराया परचम