logo-image

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलवामा के त्राल में आतंकियों और सेना के बीच लगातार अब भी गोलीबारी चल रही है

Updated on: 24 Apr 2018, 12:31 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ सेना का एक जवान शहीद हो गया। पुलवामा के त्राल में आतंकियों और सेना के बीच लगातार अब भी गोलीबारी चल रही है। इससे पहले भी त्राल के लाम गांव में गोलियां चलने की आवाज आई थी।

गांव से गोली चलने की आवाज के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे गांव को घेर लिया था जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।

सेना का आतंकियों को मार गिराने के इस ऑपरेशन से ठीक एक दिन पहले घाटी के पूंछ क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की थी।

पाकिस्तान के इस हरकत के जवाब में एलओसी पर भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी जवानों को ढेर कर दिया है। खबरों के मुताबिक भारत की इस कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।

और पढ़ें: भारत की जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिक ढेर, कई चौकियां तबाह

राजौरी और पुंछ इलाके में पिछले 24 घंटे से पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा था, जिसका भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान को खासा नुकसान भी हुआ है। सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को भी तबाह कर दिया है।

और पढ़ें: CJI के खिलाफ SC जाने की तैयारी में विपक्ष, महाभियोग प्रस्ताव खारिज