logo-image

World Cup, NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, केन विलियमसन ने ठोका शतक

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 25वां मैच आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा था.

Updated on: 20 Jun 2019, 12:25 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 25वां मैच आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया. मैच से पहले हुई बारिश की वजह से मैदान गीला हो गया है था, जिसकी वजह से टॉस में देरी हुई और मैच को 49 ओवर का कर दिया गया था. 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 242 रनों का आसान लक्ष्य मिला है.

न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में 4 मुकाबले हार चुका है. इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Click here for read this live blog in English

calenderIcon 00:22 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन का शानदार शतक, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराया.

calenderIcon 00:21 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार छक्के के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 12वां शतक.

calenderIcon 00:18 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 8 रन और चाहिए. क्रीज पर हैं मिचेल सैंटनर और केन विलियमसन. दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी ओवर कराएंगे एंडिले फेह्लुक्वायो.

calenderIcon 00:10 (IST)
shareIcon

कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मिचेल सैंटनर.

calenderIcon 00:09 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 6ठां विकेट गिरा, 60 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम. लुंगि नगिडी को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 00:03 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 3 ओवर में 17 रन और चाहिए. केन विलियमसन और कॉलिन डि ग्रैंडहोम अभी भी क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:57 (IST)
shareIcon

कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक. ग्रैंडहोम ने महज 39 गेंदों में बना डाले 52 रन.

calenderIcon 23:48 (IST)
shareIcon

43.1 ओवर में 200 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

6ठें विकेट के लिए केन विलियमसन और कॉलिन डि ग्रैंडहोम के बीच 49 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 23:33 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 184/5. केन विलियमसन- 77 और कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 82 रन चाहिए और उनके पास अभी 5 विकेट बचे हैं.

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

35वें ओवर में 150 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. कप्तान केन विलियमसन और डि ग्रैंडहोम क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

जिमी नीशम का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा, 23 रन बनाकर आउट हुए जिमी नीशम. क्रिस मॉरिस ने चटकाया तीसरा विकेट.

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जड़ा वनडे करियर का 39वां अर्धशतक. 72 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 86/4. केन विलियमसन- 33 और जिमी नीशम- 05 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

जिमी नीशम ने शानदार चौके के साथ खोला अपना खाता. मॉरिस की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

टॉम लेथम का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जिमी नीशम.

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए टॉम लेथम. क्रिस मॉरिस को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. क्रिस मॉरिस को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए आए हैं इमरान ताहिर.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 35 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए मार्टिन गप्टिल. एंडिले फेह्लुक्वायो को मिला बड़ा विकेट.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

17वां गेंद पर केन विलियमसन के बल्ले से निकला पहला चौका. 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 43/1. मार्टिन गप्टिल- 26 और केन विलियमसन- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

242 रनों के लक्ष्य का पाने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज.

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 19/1. मार्टिन गप्टिल- 05 और केन विलियमसन- 03 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

कॉलिन मनरो का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, कॉलिन मनरो 9 रन बनाकर आउट. कगीसो रबाडा ने अपने दूसरे ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दिलाया बड़ा ब्रेक थ्रू.

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

लुंगी नगिडी का पहला ओवर खत्म. इस ओवर में केवल 3 रन ही बना सके कीवी बल्लेबाज.

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं लुंगी नगिडी. सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

कगीसो रबाडा का पहला ओवर खत्म, 2 चौकों सहित खर्च कर दिए कुल 9 रन.

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

क्रीज पर आते ही आक्रामक हुए कॉलिन मनरो, रबाडा की दों गेंदों पर जड़ दिए लगातार दो चौके.

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

कॉलिन मनरो को जबरदस्त कवर ड्राइव. पहली ही गेंद पर चौके के साथ खोला अपना खाता.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

मार्टिन गप्टिल ने खोला अपना खाता. 1 रन लेकर मनरो की दी स्ट्राइक.

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो करेंगे पारी की शुरुआत. 

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की पारी खत्म, 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए कुल 241 रन. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 242 रनों का लक्ष्य मिला है.

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की पारी का आखिरी ओवर कराने के लिए आए लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में आए कुल 15 रन. डुसैन ने आखिरी दो गेंदों में बनाए 10 रन.

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

56 के स्कोर पर रासी वान डर डुसैन को मिला जीवनदान. हैनरी की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने छोड़ा कैच.

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

अपना 10वां ओवर कराने के लिए आए मैट हैनरी की पहली ही गेंद पर डुसैन ने जड़ा छक्का. डुसैन के बल्ले से निकला ये दूसरा छक्का है.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

एंडिले फेह्लुक्वायो का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रिस मॉरिस.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए एंडिले फेह्लुक्वायो. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

रासी वान डर डुसैन ने जड़ा अपने वनडे करियर का 6ठां अर्धशतक. 56 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

डेविड मिलर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एंडिले फेह्लुक्वायो.

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, 36 रन बनाकर आउट हुए डेविड मिलर. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

42वें ओवर में वान डर डुसैन के बल्ले से निकला दक्षिण अफ्रीका की पारी का पहला छक्का.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 169/4. डेविड मिलर- 12 रन और रासी वान डर डुसैन- 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 145/4. रासी वान डर डुसैन- 17 और डेविड मिलर- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

एडन मार्क्रम का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं डेविड मिलर.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, 38 रन बनाकर आउट हुए एडन मार्क्रम. कॉलिन डि ग्रैंडहोम को मिली पहली सफलता.

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

32 रन के स्कोर पर एडन मार्क्रम को मिला जीवनदान. कॉलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर थर्ड मैन पर खड़े ट्रेंट बोल्ट ने छोड़ा कैच.

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 123/3. एडन मार्क्रम- 32 और रासी वान डर डुसैन- 05 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

हाशिम अमला का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रासी वान डर डुसैन.

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को किया ऑउट. 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे अमला. 

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के रोते-पड़ते 100 रन पूरे.

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

हाशिम अमला ने जड़ा अपने वनडे करियर का 38वां अर्धशतक. अमला ने 71 गेंदों में पूरे किए अपने 50 रन.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

मार्क्रम ने बड़ी देर बाद मारा चौका. तोड़ी नीरवता.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 73/2. हाशिम अमला- 38 रन और एडन मार्क्रम- 07 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड ने एक बार फिर गेंदबाजी में किया बदलाव. स्पिन अटैक के लिए लगाए गए हैं बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मिचेल सैंटनर.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

एडन मारक्रम ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाकर बटोरा चौका, स्टाइल में खेला खाता.

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 60/2. हाशिम अमला- 32 और एडन मारक्रम- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

फाफ डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एडन मारक्रम.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, 23 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए फाफ डु प्लेसिस. लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी 148 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली गेंद से न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसिस के बीच 71 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के चौके के साथ ही 50 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर.

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर में 8000 रन पूरे करने में 176 पारी खेली. इस मामले में सबसे ऊपर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं, उन्होंने अमला से एक पारी कम यानि 175 पारियों में ही 8000 रन पूरे कर लिए थे.

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

हाशिम अमला ने वनडे करियर में पूरे किए 8000 रन. हाशिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं लॉकी फर्ग्यूसन.

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए मैट हैनरी ने लगातार दूसरा ओवर भी मेडन निकाला. फाफ डु प्लेसिस नहीं बना पाए एक भी रन.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 40/1. हाशिम अमला- 22 और फाफ डु प्लेसिस- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

हाथ खोलने की कोशिश कर रहे हैं फाफ डु प्लेसिस, बोल्ड के ओवर में जड़ा दूसरा चौका.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

बर्मिंघम में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में दोनों टीमों का प्लेइंग 11 इस प्रकार है- 



calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

5वां ओवर कराने के लिए आए ट्रेंट बोल्ट का जोरदार स्वागत. फाफ ने खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव खेलकर बटोरे 4 रन.

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए मैट हैनरी ने निकाला मेडन. हाशिम अमला के बल्ले से नहीं निकलने दिया एक भी रन.

calenderIcon 16:51 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 18/1. हाशिम अमला- 11 और फाफ डु प्लेसिस- 02 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

मैट हैनरी ने अपने दूसरे ओवर में दिया केवल 1 रन. तीन ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर रन आउट होने से बाल-बाल बचे फाफ डु प्लेसिस, 2 रन लेकर खोला खाता. ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में आए 6 रन.

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान फाफ डु प्लेसिस.

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, महज 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए क्विंटन डि कॉक. ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

ट्रेंट बोल्ट की लेग स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर डि कॉक ने खेला फाइन शॉट. डि कॉक ने लगाया अपनी पारी का पहला चौका.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं ट्रेंट बोल्ट. सामने क्रीज पर हैं डि कॉक.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

मैट हैनरी ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए 5 रन.

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

हाशिम अमला के बल्ले से निकला दक्षिण अफ्रीकी पारी का पहला चौका. अमला ने इस चौके के साथ खोला अपना खाता.

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

डि कॉक ने तीसरी गेंद पर खोला अपना खाता, एक रन लेकर हाशिम अमला को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए मैट कराएंगे पहला ओवर. सामने क्रीज पर हैं क्विंटन डि कॉक.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी. क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

बारिश से हुई देरी की वजह से अब 49 ओवर का होगा मैच. 4 बजे टॉस होगा और 4.30 बजे मैच शुरू हो जाएगा.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

बारिश रुकने के बाद मैदान का जायजा लेने के लिए मैदान में आए हैं दोनों अंपायर. बताया जा रहा है कि अगले आधे घंटे के अंदर टॉस हो सकता है.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

बर्मिंघम से अच्छी खबर आ रही है. बादल छंटने के बाद ऐजबेस्टन में धूप खिल आई है.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

खराब मौसम की वजह से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका मैच में देरी. भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे होगा मैदान का मुआयना.

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. जहां एक ओर न्यूजीलैंड अपनी जीत का सिलसिला लगातार जारी रखना चाहेगा तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है.

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप 2019 में अपने शुरुआती 3 मुकाबले हार चुका है.

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

मैच से पहले हुई बारिश की वजह से मैदान गीला हो गया है, जिसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है.

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 25वां मैच आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.