logo-image

Xiaomi का नया Gaming phone 24 दिसंबर को हो सकता है लॉन्च

कंपनी ने रेड्मी नोट 5, रेड्मी 6, एमआई मिक्स 3, एमआई 8, और कई और डिवाइसेस को बाजार में उतारा है.

Updated on: 13 Dec 2018, 01:30 PM

नई दिल्ली:

साल 2018 चीनी कंपनी शाओमी के उपभोक्ताओं के लिए बहुत खास साबित हुई क्योंकि जिस तरह कंपनी ने अपने कई सारे मोबाइल फोन को बाजार में उतारा उससे तो यही लगता है. कंपनी ने रेड्मी नोट 5, रेड्मी 6, एमआई मिक्स 3, एमआई 8, और कई और डिवाइसेस को बाजार में उतारा. स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने एक हफ्ते पहले ही जानकारी दी थी कि वह 48MP का कैमरा फोन लेकर आने वाला है और अब खबर है कि कंपनी नए गेमिंग फोन पर काम कर रही है, जो 24 दिसंबर को लॉन्च होगा. जानकारी के मुताबिक, शाओमी 17 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच एक इवेंट प्लान कर रहा है और उसी इवेंट के दौरान Xiaomi Play गेमिंग फोन को लॉन्च किया जा सकता है. कहा तो यह भी जा रहा है कि शाओमी इसे क्रिसमस के मौके पर यानी 24 दिसंबर को लॉन्च कर सकता है.

यह भी पढ़ें- 10-15 हजार की रेंज में यह स्मार्टफोन है देश के लोगों की पहली पसंद

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक टीज़र जारी किया गया है, जिसे देखकर लग रहा है कि आने वाला नया फोन Xiaomi Play हो सकता है. हालांकि खुद शाओमी ने इस गेमिंग फोन से जुड़ी कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है. शाओमी ने हाल ही में Black Shark Helo गेमिंग फोन लॉन्च किया था और इस बात को ध्यान में रखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाला गेमिंग फोन यानी शाओमी प्ले भी बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है.