logo-image

इसमें है कुछ खास! Nokia ने लॉन्च किए अनोखे फीचर वाले सस्ते स्मार्टफोन

Nokia ने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इन फोन्स की कीमत काफी सस्ती है, साथ ही इसमें कमाल के फीचर्स हैं. चलिए बताते हैं...

Updated on: 19 Aug 2023, 10:56 AM

नई दिल्ली:

इस फोन में है कुछ खास! गैजेट्स लवर्स के लिए बड़ी खबर है. मशहूर फोन निर्माता कंपनी Nokia की पैरेंट कंपनी HMD Global ने एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये फोन न सिर्फ बेहद सस्ता है, बल्कि इसमें एक खास स्मार्ट फीचर भी है. मॉडल का नाम है Nokia G310 5G, जिसका मेटल चेसिस और टफ डिस्प्ले ग्लास काफी अनोखा लुक दे रहा है. वहीं इसके साथ ही कंपनी ने एक और स्मार्टफोन पेश किया है, इस मॉडल का नाम है Nokia C210... चलिए दोनों ही फोन्स के खास फीचर्स और परफॉर्मेंस की बात करें... 

फीचर्स और कीमत...

पहले बात... Nokia G310 5G की, तो बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को क्विक फिक्स डिजाइन के साथ लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स फोन को आसानी से रिपेयर करा सकते हैं. दरअसल फोन में बैटरी, डिस्प्ले और चार्जिंग पोर्ट को बड़ी ही आसानी से रिपेयर कराने का ऑप्शन मौजूद है. इस फोन में आपको 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज आसानी से मिल जाता है, वहीं इसमें आपको 6.5-inch का HD+ V नॉच डिस्प्ले, 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 8MP सेल्फी कैमरा, Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर, Android 13 और 5000mAh की बैटरी मिल जाती है. इतने सारे फीचर्स के साथ इसकी कीमत है, करीब 15,500 रुपये. 

वहीं अगर दूसरे फोन Nokia C210 की बात करें, तो इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज, 6.3-inch का HD+ डिस्प्ले, 13MP + 2MP के डुअल रियर और 5MP के फ्रंट कैमरा, Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर, Android 13 और 3000mAh की बैटरी मिल जाती है. कंपनी ने इस फोन की कीमत 9 हजार रुपये तय की है. 

अमेरिका में लॉन्च...

हालांकि बता दें कि ये दोनों ही फोन्स अमेरिकी बाजार में लॉन्च किए गए हैं. जहां इसकी कीमत 186 अमेरिकी और 109 डॉलर तय की गई है. फिलहाल भारत या दूसरे मार्केट में इनकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.