logo-image

iQOO Neo 6 की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, ये हैं शानदार फीचर्स

iQOO Neo 6 Launched In India: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी आइकू (iQOO Neo 6) ने अपना नया मॉडल iQOO neo 6 भारत में पेश कर दिया है. भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन 20 अप्रैल से खरीददारी के लिए उपलब्ध रहेगा.

Updated on: 16 Apr 2022, 01:09 PM

highlights

  • चीन में iQOO Neo 6 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,500 रुपये थी
  • यूजर्स 20 अप्रैल से आइकू (iQOO Neo 6) के इस मॉडल की खरीददारी ऑनलाइन स्टोर से कर सकते हैं

नई दिल्ली:

iQOO Neo 6 Launched In India:  लंबे समय से आइकू (iQOO Neo 6) के इस मॉडल का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी आ गई है. अगर आप भी चाइनीज कंपनी आइकू (iQOO Neo 6) के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं यह खबर आपके लिए ही है. चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी आइकू (iQOO Neo 6) ने अपना नया मॉडल iQOO Neo 6 भारत में पेश कर दिया है. भारतीय ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन 20 अप्रैल से खरीददारी के लिए उपलब्ध रहेगा. स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोर या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने का विकल्प दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः देश का स्मार्टफोन Redmi 10A इस दिन आ रहा है भारत में, चेक करें डिटेल्स

ये मिलेंगे iQOO neo 6 neo 6 में फीचर्स
आइकू (iQOO Neo 6) के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप दिया गया है इसे 12GB तक और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ सकते हैं. Android 12-बेस्ड OriginOS सॉफ्टवेयर पर बेस्ड स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हाल ही चीन में फोन को लॉन्च किया गया था. चीन में iQOO Neo 6 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग 33,500 रुपये) रखी गई थी. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,900 रुपये) रखी गई है.
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. iQOO Neo 6 मेन कैमरा 64MP(OIS के साथ), 12MP अल्ट्रावाइड-एंगल, और 2MP डेप्थ सेंसर कैमरे के साथ पेश है.