logo-image

ताहिरा कश्यप ने कहा, स्तन कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं के लिए पति का साथ जरूरी

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने 11 साल के रिलेशन के बाद गर्लफ्रेंड ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) से 2011 में शादी की थी

Updated on: 27 Nov 2019, 06:03 PM

नई दिल्ली:

लेखिका-फिल्मकार ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) का कहना है कि स्तन कैंसर से जूझ रहीं महिलाओं के लिए पति और परिवार का साथ जरूरी है. ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) हाल ही में पांच किलोमीटर की महिलाओं के मैराथॉन पिंकाथॉन रन में शामिल हुई थीं. ताहिरा के पति आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) संघर्ष के उस दौर में उनके साथ बने रहे और इस दौरान दो साल उन्होंने ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा क्योंकि ताहिरा उस वक्त उपचार के दौर से गुजर रही थीं.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान ही नहीं ये स्टार्स किड्स भी लगते हैं अपने मां-बाप की जेरोक्स कॉपी

ताहिरा ने यहां मिलिंद सोमन के साथ बजाज इलेक्ट्रिकल्स पिंकाथॉन मुंबई 2019 के आठवें संस्करण के प्रोमोशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया संग बात करते हुए कहा, 'आप उस दर्द और संघर्ष को किसी और के साथ बांट नहीं सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास आपके माता-पिता, पति, बच्चों, परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों का सहारा होता है, तब वह संघर्ष, संघर्ष जैसा नहीं लगता है. मेरा मानना है कि तब वह सफर आसान, सुहाना और आनंददायक बन जाता है. हम सभी प्यार के आश्रित हैं, तो कामना करती हूं कि हम सभी ढेर सारे प्यार से घिरे रहें.'

यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ने गर्दन में चोट के बाद शुरू की सायना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने 11 साल के रिलेशन के बाद गर्लफ्रेंड ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) से 2011 में शादी की थी. इस वक्त दोनों के दो बच्चे भी हैं. हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला रिलीज हुई है. अमर कौशिक की फिल्म 'बाला' ने अब तक 108 करोड़ की कमाई कर ली है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), यामी गौतम (Yami Gautam) और भूमि पेडनकर फिल्म को दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं.

(इनपुट- आईएएनएस से)