logo-image

फिल्म 'बाहुबली' एक बार फिर धमाल मचाने के लिए है तैयार, निर्देशक राजमौली ने किया खुलासा

भारत के बाद अब फिल्म 'बाहुबली 2' पाकिस्तान में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। कराची में होने वाले पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (पीआईएफएफ) में 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग होने वाली है।

Updated on: 29 Mar 2018, 01:20 PM

नई दिल्ली:

भारत के बाद अब फिल्म 'बाहुबली 2' पाकिस्तान में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। कराची में होने वाले पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (पीआईएफएफ) में 'बाहुबली' की स्क्रीनिंग होने वाली है। इस स्‍क्रीनिंग को लेकर निर्देशक राजमौली काफी उत्साहित हैं।

राजामौली ने ट्वीट कर कहा, 'बाहुबली ने मुझे कई देशों की यात्रा करने के अवसर दिए हैं.. उन सभी में सबसे रोमांचक यात्रा अब पाकिस्तान की है। इस निमंत्रण के लिए पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, कराची का धन्यवाद।'

'बाहुबली 2' ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे। लगातार 2 सालों फिल्म का क्रेज बराबर बनाकर रखने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म को दर्शकों के साथ फिल्म क्रिटिक ने भी सराहा था।

बैकग्राउंड स्कोर से लेकर स्पेशल इफैक्ट्स तक इस फिल्म में काफी ग्रैंड था। जैसा कि निर्देशक ने दर्शकों से वादा किया था, उसे उन्होंने 'बाहुबली 2' पूरा कर दिखाया। फिल्म में ऐसे कई सीन्स थे जो दर्शकों के दिमाग पर गहरा असर छोड़ने में कामयाब रही थी।

चार दिवसीय फिल्म महोत्सव गुरुवार से शुरू हो रहा है और यह एक अप्रैल को खत्म होगा।

इसके अलावा पीआईएफएफ में 'डियर जिंदगी', 'आंखों देखी', 'हिंदी मीडियम', 'कड़वी हवा', 'निल बटे सन्नाटा', 'सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स' और मराठी फिल्म 'सैराट' भी दिखाई जाएगी।

और पढ़ें: IPL 2018 : आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे रणवीर नहीं वरुण का होगा 'हाई रेट' परफॉर्मेंस

 

(इनपु़ट आईएनएस से)