logo-image

क्या आतंकी यासीन भटकल पर आधारित है अर्जुन कपूर की 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की कहानी

भटकल एक समय दिल्ली पुलिस की सूची में 15 वांछित आतंकवादियों में शामिल था

Updated on: 04 May 2019, 09:18 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' एक आतंकवादी से संबंधित 'सच्ची कहानी' पर आधारित है. फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म आतंकवादी समूह इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल की कहानी पर आधारित है. निर्देशक ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है. कौन आतंकवादी है, किस पर यह कहानी आधारित है..आप निर्णय कर सकते हैं, जब आप फिल्म देखने थियेटर जाएंगे." फिल्म 24 मई को रिलीज होगी.

उन्होंने कहा, "मैं बस यह कहना चाहता हूं कि यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और यह भारतीय खुफिया विभाग के लिए एक ऐतिहासिक घटना है, जहां एक आतंकवादी को बिना एक गोली चलाए पकड़ा जाता है. लेकिन आपको विस्तृत जानकारी के लिए फिल्म देखने जाना होगा."

बता दें कि भटकल एक समय दिल्ली पुलिस की सूची में 15 वांछित आतंकवादियों में शामिल था. उसे अगस्त 2013 में बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया था. फिल्म में मुख्य भूमिका अर्जुन कपूर निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मलाइका ने अपनी टीशर्ट पर लिखा Love, क्या अर्जुन को समझ आएगा इशारा!

इस फिल्म के अलावा अर्जुन कपूर, आशुतोष गोवारीकर के निर्देशन में बन रही 'पानीपत' में नजर आएंगे.फिल्म वह पेशवा के रोल में नजर आएंगे. 'पानीपत' में संजय दत्त और कृति सेनन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म इसी साल छह दिसंबर को रिलीज होगी. हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने 'पानीपत' के डायलॉग्स लिखे हैं.

फिल्म में बताया जाएगा कि पानीपत का तीसरा युद्ध क्यों हुआ. इसके अलावा वह जल्द ही 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगे. जिसकी शूटिंग भी जारी है. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)