logo-image

Punjab assembly election result 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीट पर हारे

Punjab Assembly Election result 2022 पर सबकी नजर जमी है. अब तक के रुझान में पंजाब में आप 89 सीट पर आगे है. वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी 15 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, अकाली दल 9 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा एक सीट अन्य के खाते में जाती हुई दिख रही है. इस चुनाव की खास बात ये है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चन्नी दोनों ही पीछे चल रहे हैं। ताजा अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ

Updated on: 10 Mar 2022, 12:10 AM

नई दिल्ली :

Punjab Assembly Election result 2022 पर सबकी नजर जमी है. अब तक पंजाब में आप 53 सीटें जीत चुकी हैं और 39  सीटों पर आगे चल रही है. यानी आप यहां 92 सीटें जीतती दिख रही है। वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी 6 सीटें जीत चुकी हैं और 12 सीटों पर आगे चल रही है. यानी कांग्रेस के में 18 सीटें जाती दिख रही है. वहीं, अकाली दल एक सीट जीत चुकी है और एक पर ही आगे चल रही है। इसके अलावा भाजपा एक सीट पर जीत चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है. इस चुनाव ने पंजाब में बड़ा उलटफेर किया है. हालत ये है कि पंजाब के बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हार गए हैं. पंजाब के सारे वीआईपी नेता चुनाव हार चुके हैं. बड़े बादल के नाम से मशहूर प्रकाश सिंह बादल चुनाव हार गए है. इसके साथ ही उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल भी जलालाबाद से चुनाव हार गए. वहीं, विवादों में रहने वाले मजीठिया भी चुनाव हार गए है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए है. इसके अलावा, सिद्धू भी अमृतसर पूर्व से चुनाव हार गए. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी अपने दोनों सीटों से चुनाव हार गए है.   

 

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ

 

Punjab Assembly Election result 2022

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

अब तक पंजाब में आप 53 सीटें जीत चुकी हैं और 39  सीटों पर आगे चल रही है. यानी आप यहां 92 सीटें जीतती दिख रही है। वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी 6 सीटें जीत चुकी हैं और 12 सीटों पर आगे चल रही है. यानी कांग्रेस के में 18 सीटें जाती दिख रही है. वहीं, अकाली दल एक सीट जीत चुकी है और एक पर ही आगे चल रही है। इसके अलावा भाजपा एक सीट पर जीत चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है. इस चुनाव ने पंजाब में बड़ा उलटफेर किया है. हालत ये है कि पंजाब के बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हार गए हैं. पंजाब के सारे वीआईपी नेता चुनाव हार चुके हैं. बड़े बादल के नाम से मशहूर प्रकाश सिंह बादल चुनाव हार गए है. इसके साथ ही उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल भी जलालाबाद से चुनाव हार गए. वहीं, विवादों में रहने वाले मजीठिया भी चुनाव हार गए है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए है. इसके अलावा, सिद्धू भी अमृतसर पूर्व से चुनाव हार गए. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी अपने दोनों सीटों से चुनाव हार गए है.   

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

पूरे देश में फैलेगा पंजाब का यह इंकलाबः केजरीवाल

पार्टी की जीत के बाद दिल्ली से पंजाब पहुंचे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अब तक यहां पार्टियां बदलती रही है.  लेकिन व्यवस्था नहीं बदली, वही अंग्रेजों वाली व्यवस्था चलती आ रही थी. लेकिन, दिल्ली की आप सरकार ने पहली बार व्यवस्था बदल कर दिखाना है. हमारी सरकार ने कर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में काम करके दिखाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब का ये इंकलाब अब पूरे देश में फैलेगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, यह एक इंकलाब है. अब यह इंकलाब यहां रुकेगा नहीं, अब ये पूरे देश में फैलेगा.

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

पंजाब के सारे वीआईपी नेता हारे चुनाव

पंजाब के सारे वीआईपी नेता चुनाव हार चुके हैं. बड़े बादल के नाम से मशहूर प्रकाश सिंह बादल चुनाव हार गए है.  इसके साथ ही उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल भी जलालाबाद से चुनाव हार गए. वहीं, विवादों में रहने वाले मजीठिया भी चुनाव हार गए है. इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए है। इसके अलावा, सिद्धू भी अमृतसर पूर्व से चुनाव हार गए। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी अपने दोनों सीटों से चुनाव हार गए है.   

calenderIcon 13:08 (IST)
shareIcon

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार को मिली बड़ी जीत

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान सिंह मान धुरी विधानसभा सीट से बड़ी 38000 वोटों से जीत हासिल की हैं. उन्हें कुल 72873 वोट मिले. जबकि, उनके विरोधी कांग्रेस पार्टी के दलबीर सिंह गोल्डी को मात्र 22105 वोट मिले हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को 5680 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी को मात्र 5220 8 वोट मिले हैं. 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

सिद्धू बोले, जनता का फैसला सिर आँखों पर

जनता की आवाज ईश्वर की आवाज होती है. लिहाजा, हम जनता के इस जनादेश को विनम्रता स्वीकार करते हैं. इसके साथ ही उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान सिंह और आम आदमी पार्टी को बधाई दी है.


calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हारे

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  पटियाला सीट से हार गए हैं. उन्हें मात्र 22868 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी अजीत पाल सिंह कोहली को 36645 मत मिले हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के विष्णु शर्मा  को 7593 वोट मिले, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार को 9657 मिले हैं.

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

सिद्धू ने हार की स्वीकार, भगवंत मान को दी जीत की बधाई

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को जीत की बधाई दी है.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

इस इंकलाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई

अब तक के रुझानों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 90 सीटें मिलती दिख रही हैं. पार्टी की संभावित जीत से उत्साहित आम के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.


calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

बड़ी जीत की ओर बढ़े पंजाब आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान सिंह

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान सिंह मान धुरी विधानसभा सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. अब तक के रुझानों में वे 50573 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. वहीं, उनके विरोधी कांग्रेस पार्टी के दलबीर सिंह गोल्डी को मात्र 15780 मिले हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को 4209 वोट हैं, जबकि भाजपा के प्रत्याशी को मात्र 1118 वोट मिले हैं. 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

बड़ी जीत की ओर बढ़े पंजाब आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंतमान सिंह

आम आमदी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंतमान सिंह मान धुरी विधानसभा सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. अब तक के रुझानों में वे 50573 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. वहीं, उनके विरोधी कांग्रेस पार्टी के दलबीर सिंह गोल्डी को मात्र 15780 मिले हैं. इसके अलावा शिरोमणि अकालीदल के उम्मीदवार को 4209 वोट हैं, जबकिभाजपा के प्रत्याशी को मात्र 1118 वोट मिले हैं. 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

पंजाब में हुई केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल की जीतः मनीष सिसोदिया 

पंजाब में मिली बंपर जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पंजाब की जीत ने ये साबित कर दिया है कि केजरीवाल के गवर्नेंस मॉडल अब राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो गया है. यह 'आम आदमी' की जीत है. वहीं, गोवा और उत्तराखंड में पार्टी के प्रदर्शन पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने गोवा, उत्तराखंड और यूपी में उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन हमारा ज्यादा फोकस पंजाब पर था. धीरे-धीरे इन राज्यों के लोग भी हमारी पार्टी पर विश्वास करने लगेंगे.

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

11:22 am का रुझान


  • रुझान में पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत

  • अब तक के रुझान में पंजाब में आप 89 सीट पर आगे

  • कांग्रेस 13 सीटों पर आगे

  • अकाली दल 11 सीटों पर आगे 

  • भाजपा 03 सीटों पर आगे

  • अन्य- 01 सीट पर आगे


 

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

10:59 am का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 89 सीट पर आगे


कांग्रेस 13 सीटों पर आगे


अकाली दल 09 सीटों पर आगे 


भाजपा 05 सीटों पर आगे
अन्य- 01 सीट पर आगे

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

10:50 am का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 89 सीट पर आगे


कांग्रेस 13 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 09 सीट पर आगे 


और भाजपा 06 पर आगे

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

10:14 am का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 88 सीट पर आगे


कांग्रेस 17 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 09 सीट पर आगे 


और भाजपा 03 पर आगे

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर हुए पीछे

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

10 am का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को पूर्ण बहुमत


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 87 सीट पर आगे


कांग्रेस 18 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 09 सीट पर आगे 


और भाजपा 03 पर आगे

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

9-57 am का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 84 सीट पर आगे


कांग्रेस 22 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 08 सीट पर आगे 


और भाजपा 03 पर आगे

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

9-56 am का रुझान


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 84 सीट पर आगे


कांग्रेस 22 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 08 सीट पर आगे 


और भाजपा 03 पर आगे

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

रुझान में पंजाब में आप को बहुमत

9-55 am का रुझान


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 83 सीट पर आगे


कांग्रेस 23 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 08 सीट पर आगे 


और भाजपा 03 पर आगे

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

9-51 AM का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को बहुमत


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 76 सीट पर आगे


कांग्रेस 28 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 10 सीट पर आगे 


और भाजपा 3 पर आगे

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

9-43 AM का रुझान

रुझान में पंजाब में आप को बहुमत


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 71 सीट पर आगे


कांग्रेस 30 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 10 सीट पर आगे 


और भाजपा 6 पर आगे

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

9-39 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 67 सीट पर आगे


कांग्रेस 32 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 10 सीट पर आगे 


और भाजपा 6 पर आगे

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

9-35 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 52 सीट पर आगे


कांग्रेस 36 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 21 सीट पर आगे 


और भाजपा 7 पर आगे

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

9-26 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 52 सीट पर आगे


कांग्रेस 37 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 21 सीट पर आगे 


और भाजपा 7 पर आगे

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

9-23 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 49 सीट पर आगे


कांग्रेस 38 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 19 सीट पर आगे 


और भाजपा 6 पर आगे

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

9-10 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 49 सीट पर आगे


कांग्रेस 39 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 20 सीट पर आगे 


और भाजपा 6 पर आगे

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से आगे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से आगे

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से हुए पीछे

कैप्टन अमरिंदर सिंह  पटियाला से हुए पीछे  

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

8:57 AM का रुझान


पंजाब के रुझानों में आप को बहुमत


अब तक के रुझान में पंजाब में आप 44सीट पर आगे


कांग्रेस 31सीट सीट पर आगे


अकाली दल 15 सीट पर आगे 


और भाजपा 5 पर आगे

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 41  सीट पर आगे


कांग्रेस 23 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 9 सीट पर आगे 


और भाजपा 4 पर आगे

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

पंजाब के रुझानों में आप को बहुमत

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 40  सीट पर आगे


कांग्रेस 22सीट सीट पर आगे


अकाली दल 8 सीट पर आगे 


और भाजपा 2 पर आगे

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

8:42 AM का रुझान

अब तक के रुझान में पंजाब में आप 40 सीट पर आगे 


कांग्रेस 21सीट सीट पर आगे


अकाली दल 8 सीट पर आगे 


और भाजपा 2 पर आगे

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

अमृतसर से नवजोत सिंह सिद्धू हुए पीछे

अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धू हुए पीछे

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

अब तक के रुझान में पंजाब में भाजपा 1 पर आगे

कांग्रेस 8 सीट सीट पर आगे

अकाली दल 2 सीट पर आगे

और आप 6 सीट पर आगे

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

अब तक के रुझान में पंजाब में भाजपा 1 पर आगे


कांग्रेस 8 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 2 सीट पर आगे 


और आप 4 सीट पर आगे

calenderIcon 08:11 (IST)
shareIcon

अब तक के रुझान में पंजाब में भाजपा 4 पर आगे


कांग्रेस 6 सीट सीट पर आगे


अकाली दल 2 सीट पर आगे 


और आप 3 सीट पर आगे

calenderIcon 08:08 (IST)
shareIcon

पंजाब में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में

पंजाब में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में

calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

पंजाब में शुरू हुई मतगणना

पंजाब में शुरू हुई मतगणना


<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Counting of votes for Punjab Assembly elections set to begin at 8am<br><br>Counting centre set up in Amritsar.<a href="https://twitter.com/hashtag/PunjabElections2022?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PunjabElections2022</a> <a href="https://t.co/ewwgJBiB1p">pic.twitter.com/ewwgJBiB1p</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1501737659408216065?ref_src=twsrc%5Etfw">March 10, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

भगवंत मान ने संगरूर गुरुद्वारे में  टेका माथा

मतगणना से पहले पंजाब के आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर गुरुद्वारा में माथा टेका.


calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में टेका माथा

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रोपड़ के गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका. 


calenderIcon 00:17 (IST)
shareIcon

पंजाब में आलाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वयं संभाल ली है. आप सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कांग्रेस पर उन्हे भरोसा नहीं .

calenderIcon 00:16 (IST)
shareIcon

 पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के लिए भगवंत मान ने लोगों से एक अपील थी, '70 साल कांग्रेस-अकाली को, एक मौका AAP को' इस नारे को गेम चेंजर माना जा रहा है।

calenderIcon 00:14 (IST)
shareIcon

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) में मोगा सीट (Moga Assembly Seat) पर इस बार सबकी नजर है। यहां से फिल्‍म अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं। लड़ाई उनकी पार्टी से भाजपा (BJP) में शामिल हुए और मौजूदा विधायक हरजोत कमल से है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा और श‍िरोमण‍ि अकाली दल बरजिंदर सिंह बरार चुनौती पेश कर रहे हैं