logo-image

आरजेडी नेता शरद यादव ने अमित शाह को कहे अपशब्द, बोला- ' राजीव गांधी पर कौन सवाल खड़े कर सकता है'

हालिया मामला आरजेडी नेता शरद यादव से जुड़ा है.

Updated on: 07 May 2019, 04:04 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के 6वें चरण के आते-आते नेताओं की जुवान का स्तर गिरता जा रहा है. हालिया मामला आरजेडी नेता शरद यादव से जुड़ा है. दरअसल अपनी एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता अमित शाह पर तंज कसते हुए शरद यादव ने धारा 370 को लेकर कहा कि इस बार रुखसत किया जाएगा. ये होता कौन है (अमित शाह)? इसके आगे शरद यादव ने कहा, यह मेंटल केस (अमित शाह) है.

यह भी पढ़ें- 23 मई के बाद डायनासोर की तरह गायब हो जाएगी बीजेपी-जेडीयू, तेजस्‍वी यादव ने ली चुटकी

साथ ही आरोप लगाते हुए शरद यादव ने कहा कि ये लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार क्या कोई भी इनके साथ खड़ा नहीं होगा. इसके अलावा शरद यादव ने नरेद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहे जाने पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा राजीव गांधी पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. भला राजीव गांधी पर कौन सवाल खड़ा कर सकता है?

साथ ही उन्होंने कहा कि आज पंजाब राजीव गांधी की बदौलत है. आपको बता दें कि शरद यादव मधेपुरा लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला वर्तमान सांसद पप्पू यादव और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव से है. मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे फेज में मतदान संपन्न हो चुका है.