logo-image

News Nation की खबर का असर : चुनाव आयोग ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग क्षेत्र के एक पीठासीन अधिकारी को हटाया

चुनाव आयोग ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग क्षेत्र के एक पीठासीन अधिकारी को हटाया

Updated on: 06 May 2019, 01:27 PM

highlights

  • अपनी पार्टी को वोट देने को उकसा रहे थे तृणमूल के महाराजा नाग
  • महाराजा नाग का यह कृत्‍य कैमरे में कैद हो गया
  • न्‍यूज नेशन पर खबर चलने के बाद चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

नई दिल्‍ली:

ECI ने पश्‍चिम बंगाल के आरामबाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तारकेश्वर में एक बूथ के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया है. उस बूथ पर तृणमूल कांग्रेस का एक नेता महाराजा नाग मतदाताओं को अपनी पार्टी को वोट देने के लिए उकसा रहा था. महाराजा नाग का यह कृत्‍य कैमरे में कैद हो गया. न्‍यूज नेशन (News Nation) पर महाराजा नाग का वीडियो चलने के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है.

इससे पहले सोमवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के दौरान हिंसा हो गई. जानकारी के अनुसार कशिमपाड़ा के बूथ नंबर 177 के पास फायरिंग हो गई. वहीं, बीजेपी के कैंप में फायरिंग की गई और बम फेंका गया. बैरकपुर के बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया, उनका कहना है, "मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया था, जिन्हें बाहर से लाया गया था. वे लोग हमारे मतदाताओं को डरा रहे थे. मैं घायल हो गया हूं"