logo-image

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के इस नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी

बताया जा रहा है कि चिट्ठी के जरिए आबिद रजा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

Updated on: 21 Apr 2019, 11:42 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं में पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आबिद रजा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि चिट्ठी के जरिए आबिद रजा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसको लेकर आबिद खान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh News Live: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत, 35 जख्मी

हाल ही में सपा को मजबूत करने वाले पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आबिद रजा ने कांग्रेस (Congress) का दामन थामा था. इसके साथ ही आबिद रजा ने बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पर हमला बोला था और कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि बदायूं में सपा अब धर्मेंद्र यादव लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: सीतापुर में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

बता दें कि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) से आबिद रजा का मतभेद जगजाहिर हो चुका है. इसी मतभेद के कारण उन्हें पार्टी से भी निकाला गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले वह पार्टी में वापस आए थे और टिकट भी मिला था. लेकिन ये गतिरोध और बढ़ता गया. मंगलवार रात को आबिद रजा ने प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी.

यह वीडियो देखें-