logo-image

History, 25 June: आज ही के दिन हुआ था माइकल जैक्सन का निधन, पढ़ें 25 जून के दिन से जुड़ा इतिहास

इसी कड़ी में जानेंगे आज 25 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा.

Updated on: 25 Jun 2019, 07:05 AM

नई दिल्ली:

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 25 जून को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

25 जून का इतिहास

1975: इंदिरा गाँधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी.
1983: भारत पहली बार क्रिकेट विश्व कप का विजेता बना. कपिल देव के कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज़ को लॉर्ड्स के मैदान पर 43 रन से हराया था.
1950: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर हमला किया था. आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय शीत युद्ध का रूप ले लिया.
2005: ईरान के राष्ट्रपति चुनावों में कट्टरपंथी माने जाने वाले महमूद अहमदी नेजाद की जीत हुई.

जन्म

1900: लॉर्ड माउंटबेटन, भारत के अन्तिम वायसराय
1903: जॉर्ज ऑरवेल, प्रसिद्ध लेखक
1908: सुचेता कृपलानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री(उत्तर प्रदेश)
1931: विश्वनाथ प्रताप सिंह, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री
1924: मदन मोहन, प्रसिद्ध संगीतकार
1974: करिश्मा कपूर, अभिनेत्री
1975: मनोज कुमार पांडेय, परमवीर चक्र सम्मानित सैनिक
1978: आफताब शिवदासानी, अभिनेता
1961: सतीश शाह, हास्य अभिनेता

निधन

2009: माइकल जैक्सन, प्रसिद्ध पॉप सिंगर