logo-image

CAT 2019 का Notification हुआ जारी, इन बातों को जानना है जरूरी

CAT 2019 के लए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त को शुरू होंगे और 18 सितंबर को रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन है।

Updated on: 28 Jul 2019, 02:42 PM

highlights

  • CAT Exam 2019 का नोटिफिकेशन हुआ जारी.
  • इस साल आईआईएम कोझिकोड करवाएगा CAT 2019 एग्जाम.
  • हर साल कॉमन एडमिशन टेस्ट में लाखों छात्र शामिल होते हैं.

नई दिल्ली:

कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (Common Admission Test-CAT) 2019 की परीक्षा इस साल 24 नवंबर को 2 सेशंस में आयोजित किया जाएगा होगा। इसका नोटिफिकेश संबंधित संस्थान द्वारा जारी कर दिया गया है. CAT 2019 के लए रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त को शुरू होंगे और 18 सितंबर को रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन है। कैट का नोटिफिकेशन न्यूजपेपर्स में 28 जुलाई को जारी होगा।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एमबीए/पीजीडीएम में ऐडमिशन के लिए कैट प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित कराई जाती है और हर साल अलग आईआईएम यह परीक्षा करवाता है। इस साल आईआईएम कोझिकोड CAT 2019 की परीक्षा को करवाने की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Engineering Admissions: CAP Round 2 रिपोर्टिंग टाइम बढ़ी, पढ़िए पूरी Detail

कैट का स्कोर कार्ड देश को टॉप मैनेजमेंट कार्ड्स के लिए भी मान्य होता है। जो कैंडिडेट्स आईआईएम से एमबीए/पीजीडीएम करना चाहते हैं वे ऑफिशल वेबसाइट और न्यूजपेपर चेक करते रहें। साल 2018 में कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अगस्त 2018 को शुरू की गई थी.

परीक्षा रविवार 25 नवंबर 2018 को आयोजित कराई गई थी. हर साल कॉमन एडमिशन टेस्ट में लाखों छात्र शामिल होते हैं. यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है.

यह भी पढ़ें: DU Admissions 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के अभी मिलेंगे 2 और मौके, पढ़ें पूरी detail

कैट एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है. प्रत्येक सही जवाब के लिए अभ्यर्थी को 4 अंक दिए जाएंगे और 4 सवालों का गलत जवाब देने पर उम्मीदवारों का एक अंक काट लिया जाएगा.

Click Here to Downlaod CAT 2019 official Notification