logo-image

HBSE 10th Result 2023: आज आएगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट Link से करें चेक

HBSE 10th Result 2023: आज आएगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट Link से करें चेक

Updated on: 16 May 2023, 02:38 PM

नई दिल्ली:

HBSE 10th Result 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. दोपहर 3 बजे के आसपास बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ, टॉपर की सूची भी जारी की जाएगी. बीएसइएच की आधिकारिक वेबसाइट पर एचबीएसई मार्कशीट डाउनलोड लिंक जारी करेगा. एचबीएसई बोर्ड की मार्कशीट का इस्तेमाल करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना जरूरी है.

हरियाणा बोर्ड के 10वीं के एग्जाम में 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा खत्म होने के बाद से छात्र इसका इंतजार कर रहे थे. इस साल, कुल 2,96,329 बच्चों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कराया था. पिछले साल, कुल पास प्रतिशत 87.08% था. 

10वीं बोर्ड का रिजल्ट ऐसे चेक करें?
 हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
 होम पेज पर उपलब्ध 10वीं कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें.
 सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
 भविष्य में उपयोग के लिए उसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट रख लें

यह भी पढ़ें: Trimbakeshwar Temple Case: नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश, जानें फिर क्या हुआ

12वीं का रिजल्ट जारी
हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक चली थी. बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट सोमवार को ही जारी कर दिया है. 12वीं क्लास में 81.65 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी. 12वीं क्लास की टॉपर नैंसी हुई हैं. 500 में से 498 मार्क्स आए हैं.