logo-image

CBSE 10th, 12th Date sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड ने जारी की डेटशीट, जानें किस डेट से शुरू एग्जाम

CBSE 10th, 12th Date sheet 2024: सीबीएसई की डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 10 अप्रैल 2024 तक जारी रहेंगी. इस तरह से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 55 दिन चलेंगे

Updated on: 12 Dec 2023, 07:05 PM

New Delhi:

CBSE 10th, 12th Datesheet 2024: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए आज यानी मंगलवार को डेटशीट जारी कर दी है. इसके साथ ही परीक्षा कार्यक्रम को लेकर छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. सीबीएसई की डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 10 अप्रैल 2024 तक जारी रहेंगी. इस तरह से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 55 दिन चलेंगे. डेट शीट के साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

क्या है सीबीएसई की गाइडलाइंस (CBSE Guideline For Exams):

सीबीएसई की तरफ से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए. इसके साथ ही कक्षा 12 की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. सीबीएसई ने ध्यान रखा है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े. दिशा निर्देश में आगे बताया गया कि परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा. सीबीएसई ने बताया कि डेटशीट को एग्जाम से काफी पहले जारी करने का मकसद स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छी तैयारी करने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय देना है. आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने पूरा टाइम टेबल (CBSE 10th, 12th Time Table 2024) जारी कर दिया है.

दसवीं कक्षा की बात की जाए तो 19 फरवरी को संस्कृत, 21 फरवरी को हिंदी, 26 फरवरी को इंग्लिश, 2 मार्च को विज्ञान, 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान और 11 मार्च को गणित की परीक्षा होगी. सीबीएसई द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी.