logo-image

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री जनधन योजना पर खर्च किये 777.86 करोड़ रुपये

भारतीय स्टेट बैंक ने प्रधानमंत्री जनधन खातों (पीएमजेडीवाई) पर 777.86 करोड़ रुपये खर्च कर दिए है।

Updated on: 29 Mar 2017, 04:16 PM

नई दिल्ली:

भारतीय स्टेट बैंक ने प्रधानमंत्री जनधन खातों (पीएमजेडीवाई) पर 777.86 करोड़ रुपये खर्च कर दिए है। इस बात की जानकारी राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने लिखित जवाब में दी। गंगवार ने बताया कि पीएमजेडीवाई पर पर लगी लागत की जानकारी को बैंक और साल के अनुसार नहीं रखी गई है। हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जनधन योजना पर 31 दिसंबर 2016 तक 777.86 करोड़ रुपये खर्च कर दिए है।

इसे भी पढ़ेंं: नोटबंदी के एक महीने बाद 7 दिसंबर से जनधन खातों से निकाले गए 5,582.83 करोड़ रुपये

गंगवार ने एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि 9 जनवरी 2016 तक प्रधानमंत्री जनधन योजना में जीरो बैलेंस वाले खातों की संख्या 5.93 करोड़ थी। जबकि यह 28 दिसंबर, 2016 तक 6.32 करोड़ थी। गंगवार ने कहा,' 9 नवंबर 2016 तक पीएमजेडीवाई में जमा राशि 45,636 करोड़ रुपये और 28 दिसंबर, 2016 तक 71,036 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ेंं: दोगुनी हुई जनधन खातों से पिछले 15 दिनों में निकाले गये 3,285 करोड़ रुपए

एक अन्य प्रश्न के जवाब में गंगवार ने बताया कि सार्वजनिक बैंकों, ग्रामीण बैंकों और 13 निजी बैंकों ने सूचना दी है कि 24 मार्च 2017 तक की स्थिति के अनुसार पिछले एक वर्ष में लेन देन न होने के कारण पीएमजेडीवाई के तहत 92,52,609 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।