logo-image

मुंबई में महज 10 रुपए के लिए 35 साल के शख्स की चाकू गोदकर हत्या

मुंबई के दादर इलाके में 10 रुपये के नोट को लेकर हुई बहस के चलते 35 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई.

Updated on: 25 Jun 2019, 05:01 PM

highlights

  • मुंबई में 10 रुपए की खातिर हत्या
  • दादर में रेलवे स्टेशन के पास रेहड़ी वाले ने खरीदार को मारा चाकू
  • चाकू लगने से इलाज के दौरान खरीदार की हुई मौत

नई दिल्ली:

चंद रुपए के लिए इंसान किस तरह हैवान बनता जा रहा है इसकी बानगी मुंबई के दादर इलाके में दिखी. महज 10 रुपए की खातिर एक आदमी की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मुंबई के दादर इलाके में 10 रुपये के नोट को लेकर हुई बहस के चलते 35 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात पीड़ित हनीफ सिद्दीकी दादर (पश्चिम) रेलवे स्टेशन के बाहर से रेहड़ी वाले से सब्जी खरीद रहे थे.

पुलिस ने बताया कि पुराना नोट देने पर दोनों के बीच बहस होने लगी और इसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई जिस दौरान रेहड़ी वाले ने सिद्दीकी को कथित रूप से चाकू घोंप दिया.

इसे भी पढ़ें: G-20 शिखर सम्मेलन 28 से शुरू, पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनफिंग होंगे आमने-सामने

उन्होंने बताया कि सिद्दीकी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सब्जी विक्रेता मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था और उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.