logo-image

उत्तराखंड: ऊंची जाति के सामने खाना खाने पर दलित युवक की पिटाई, मौत

डीएसपी ने कहा कि पिटाई से जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और नौ दिनों के इलाज के बाद देहरादून के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Updated on: 05 May 2019, 10:42 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक शादी समारोह में उच्च जाति के कुछ लोगों ने कुछ दिन पहले 23 साल के जिस दलित युवक की अपने सामने खाना खाने पर कथित तौर पर पिटाई कर दी थी, उसकी रविवार को मौत हो गयी. डीएसपी उत्तम सिंह जिमवाल ने बताया कि दलित युवक जितेंद्र को 'निचली जाति का होने के बाद भी' अपने सामने खाना खाते देख ऊंची जाति के कुछ लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी.  उन्होंने कहा कि घटना 26 अप्रैल को जिले के श्रीकोट गांव में एक शादी समारोह में घटी.

डीएसपी ने कहा कि पिटाई से जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और नौ दिनों के इलाज के बाद देहरादून के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई. 

उन्होंने बताया कि जितेंद्र की बहन की शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इन सात लोगों में गजेंद्र सिंह, सोबन सिंह, कुशल सिंह, गब्बर सिंह, गंभीर सिंह, हरबीर सिंह और हुकुम सिंह शामिल हैं. डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.