logo-image

दिल्ली : रोहिणी कोर्ट फायरिंग में तीन अारोपी गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को हुई इस फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

Updated on: 17 Nov 2017, 09:57 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को हुई इस फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

डीसीपी रोहिणी रिषी पाल ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने फायरिंग करने वाले व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मारने की योजना तो किसी और व्यक्ति कि थी लेकिन गलती से गोली किसी और व्यक्ति को लग गई थी। तफ्तीश में मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने बाकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग हुई जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से एक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट में फायरिंग, एक की मौत, हमलावर गिरफ्तार