logo-image

INDW vs NZW 2nd T-20: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. अनुजा पाटिल के स्थान पर मानषी जोशी को अंतिम एकादश में जगह दी है.

Updated on: 08 Feb 2019, 08:23 AM

ऑकलैंड:

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस मैच में भारत की नजरें बराबरी पर हैं तो वहीं किवी टीम सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: अगर किया यह काम तो दूसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत हो जाएगी पक्की

भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. अनुजा पाटिल के स्थान पर मानषी जोशी को अंतिम एकादश में जगह दी है. किवी टीम ने भी एक बदलाव हुआ है. फ्रांसेस मैक्के के स्थान पर एना पेटरसन टीम में आई हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सबसे अच्छी फार्म नहीं वरना भारत घुटने टेक देता- टिम साउथी

इस प्रकार होंगी टीमें-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेम्मिाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा, मानषी जोशी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव.

न्यूजीलैंड: एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, सोफी डेविने, केटलिन गुरी, कैटी माíटन (विकेटकीपर), लेघ कास्पेरक, हनाह रोवे, एमेलिया केर, ली ताहूहू, रोजमैरी माइर, एना पेटरसन