logo-image

RPSvsMI: स्मिथ-रहाणे की पारी से जीता पुणे सुपरजॉयन्ट्स, मैच में बने ये रोमांचक रिकॉर्ड्स

आखिरी ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ के दो शानदार छक्कों की बदौलत पुणे सुपरजाइंट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएएल) के दूसरे और सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर अपने सफर का आगाज किया।

Updated on: 07 Apr 2017, 10:20 AM

नई दिल्ली:

आखिरी ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ के दो शानदार छक्कों की बदौलत पुणे सुपरजाइंट्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएएल) के दूसरे और सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर अपने सफर का आगाज किया।

इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। आईए नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर..

1-144 आईपीएल मैचों में पहली बार ऐसा हुआ जब एमएस धोनी किसी टीम के कैप्टन नहीं थे।

2-मुंबई इंडियंस के 20 वें ओवर में अशोक डिंडा ने 30 रन दिए । आईपीएल में अब तक 20 वें ओवर में किसी भी गेंदबाज द्वारा यह सबसे ज्यादा दिए जाने वाला रन था। इससे पहले डेविड हसी (2013 में ) और राहुल शुक्ला (2014 में ) ने सबसे ज्यादा 20वें ओवर में 27 रन देने का रिकॉर्ड बनाया था।

3-4 बार आईपीएल में अब तक अशोक डिंडा ने किसी मैच में 50 या उससे अधीक रन दिए हैं।

4-176.47 के स्ट्राइक रेट से अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए ये अब तक के आईपील मैच में उनका सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है। इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खएलते हुए 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 171.66 की स्ट्राइक रेट पर 60 गेंदों में 103 * का स्कोर बनाया था।

और पढ़ें: RPSvsMI: पुणे के स्टीव स्मिथ की धमाकेदार पारी की बदौलत हारी मुंबई इंडियंस, रहाणे के बल्ले से निकले 60 रन

5-स्टीव स्मिथ के 84 रनों की पारी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किसी भी टीम के कप्तान की पारी दूसरी सबसे बड़ी है। इससे पहलेडेविड वार्नर ने 2016 में 90 रनों की पारी खएली थी।

6-ऐसा दूसरी बार हुआ जब पुणे के कप्तान ने लगातार 2 छक्के जड़ कर मैच जिताया हो। पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार दो छक्के जड़ कर मैच जिताया था।

और पढ़ें: MI vs RPS: कप्तान स्टीव स्मिथ की धुंआधार पारी की बदौलत पुणे ने मुंबई को दी 7 विकेट से मात