logo-image

IND Vs WI : राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, एक पारी और 277 रनों से वेस्टइंडीज को दी शिकस्त

राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत के 649 रन के जवाब में दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और सिर्फ 94 रन पर 6 विकेट खो दिए

Updated on: 06 Oct 2018, 03:19 PM

नई दिल्ली:

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को एक पारी और 272 रनों से हरा दिया। फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गई और सिर्फ 196 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी ने भारत ने  वेस्टइंडीज को 181 रनों पर ही समेट दिया था। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से वेस्टइंडीज भारत से अभी भी 468 रन पीछे है। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया है.

वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज (53) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने अपनी पारी में 79 विकेट खोकर आठ चौके लगाए। उनके अलावा कीमो पॉल ने 49 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली.

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

दूसरी पारी में 196 पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज की पूरी टीम

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

राजकोट टेस्ट में एक पारी और 277 रनों से जीती टीम इंडिया

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

राजकोट टेस्ट में जीत से सिर्फ दो कदम दूर टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के गिरे 8 विकेट

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा, चेस 20 रन बनाकर आउट

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी चरमराई, सिर्फ 94 रन पर गिरे 4 विकेट

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज का गिरा पहला विकेट, फॉलोऑन खेल रही है मेजबान टीम

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने दिया फॉलोऑन

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

181 पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी, फॉलोऑन दे सकती है टीम इंडिया

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

अश्विन ने एक ही ओवर में चेस और लेविस को भेजा पवेलियन

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

अश्विन ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन सिर्फ 67 रन बनाने में गंवाए 3 विकेट

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम वेस्टइंडीज को दे सकती है फॉलोऑन खेलने की मौका

calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

32 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 108 रन 6 विकेट के नुकसान पर

calenderIcon 09:41 (IST)
shareIcon

रोसटन चेस 29 और कीमो पॉल 24 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं